सार
आगरा में केमिकल गोदाम में लगी आग के बाद युवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। जिस युवक की मौत हुई है वह मालिक का रिश्तेदार था।
आगरा: केमिकल गोदाम में आग लगने के बाद युवक के जिंदा जलने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक युवक की पहचान को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा सहयोग किया गया। शव की पहचान कृष्णा निवासी गुम्मट ताजगंज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक गोदाम मालिक का रिश्तेदार था।
ड्रम में रखे केमिकल में भी हो गया विस्फोट
केमिकल के रकाबगंज के छीपीटोला पुरानी सब्जी मंडी स्थित गोदाम में मंगलवार को आग लगने की घटना सामने आई। इस दौरान सब्जी की कई फड़ जल गई और ड्रम में रखे केमिकल में विस्फोट भी हो गया। ड्रम फटने के बाद केमिकल जमीन और नाली में बहने लगा। इस बीच लोग दहशत के चलते वहां से भागते हुए नजर आए। तकरीबन आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
शव मिलने के मामले में छानबीन में जुटी पुलिस
लोगों ने बताया कि बुधवार को जब ब्लॉक गोदाम की सफाई की जा रही थी उसी दौरान अंदर एक जला हुआ शव मिला। शव को देखकर लगा कि युवक की उम्र तकरीबन 30 वर्ष है। बताया गया कि गोदाम का मालिक देवरी रोड का रहने वाला राजेश है। युवक का शव मिलने के बाद उसके परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दी गई है। वहीं इस घटना के बाद गोदाम के लोग और आसपास के लोग भी हैरान हैं। वहीं पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन में जुटी हुई है। युवक की मौत को लेकर आशंका जताई जा रही है कि वह आग लगने और केमिकल के ड्रम में विस्फोट के दौरान वह अंदर ही था। आग लगने की घटना के बाद किसी का ध्यान ही उस ओर नहीं गया और युवक की मौत जलकर हो गई। मामले में पुलिस का कहना है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर पड़ताल की जाएगी।
उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर ईडी का एक्शन, कई ठिकानों पर हो रही है छापेमारी