'तुम्हारे पेट में जिन्न का बच्चा है'' तांत्रिक ने उतरवाए कपड़े और फिर…
आगरा में अंधविश्वास के नाम पर तांत्रिक रैकेट का खौफनाक खुलासा हुआ है। ‘जिन्न का बच्चा’ बताकर नाबालिग लड़की को डराया गया, उसके साथ अश्लील हरकतें की गईं और परिवार से तीन लाख रुपये वसूले गए। मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।

‘जिन्न का बच्चा’ बताकर अंधविश्वास का खौफ, नाबालिग से दरिंदगी
अंधविश्वास का जाल जब डर के साथ मिल जाता है, तो इंसान की सोच और संवेदनाएं दोनों बेबस हो जाती हैं। आगरा से सामने आया मामला इसी कड़वी सच्चाई की मिसाल है, जहां एक तांत्रिक रैकेट ने ‘जिन्न का बच्चा’ होने की कहानी गढ़कर पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया। बिना किसी मेडिकल जांच के एक नाबालिग लड़की को तांत्रिक के हवाले कर दिया गया और इसके बाद जो हुआ, उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।
पेट में ‘जिन्न का बच्चा’ बताकर फैलाया खौफ
पीड़ित परिवार के मुताबिक, एक दाई ने नाबालिग लड़की के पेट में ‘जिन्न का बच्चा’ होने की बात कहकर उन्हें डरा दिया। दाई ने दावा किया कि इस कथित बीमारी का इलाज सिर्फ संतोषी उर्फ भैरों बाबा ही कर सकते हैं। डर और अंधविश्वास के चलते परिवार ने किसी डॉक्टर से जांच कराना जरूरी नहीं समझा और सीधे तांत्रिक से संपर्क किया।
तांत्रिक ने पूजा के नाम पर परिवार को आगरा के अमरपुरा स्थित भैरों मंदिर बुलाया। यहां लड़की के पिता, 16 वर्षीय नाबालिग, उसका 20 साल का भाई और 19 वर्षीय चचेरा भाई पहुंचे। आरोप है कि पूजा के दौरान तांत्रिक, उसकी पत्नी और पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने मिलकर परिवार को और डराया। उनसे कहा गया कि लड़की छह महीने की गर्भवती है और गर्भ जिन्न का है, जिससे उसकी जान को खतरा है।
बदनामी का डर दिखाकर किया शोषण
आरोप है कि इसके बाद तांत्रिक ने नाबालिग लड़की को मंदिर परिसर में बने एक कमरे में ले जाकर जबरन कपड़े उतरवाए। विरोध करने पर तांत्रिक और उसकी महिला सहयोगियों ने पूरे गांव में बदनाम करने की धमकी दी। पीड़िता के साथ अश्लील और घिनौनी हरकतें करने का भी आरोप है। इतना ही नहीं, लड़की की नग्न अवस्था का वीडियो बनाने की बात भी सामने आई है। परिवार को दो दिन तक डर और धमकियों के बीच वहीं रोके रखा गया।
3 लाख रुपये की अवैध वसूली
डर और बदनामी के भय का फायदा उठाकर आरोपियों ने पीड़ित परिवार से करीब तीन लाख रुपये की वसूली कर ली। बाद में जब परिवार ने पैसे वापस मांगने और झूठी बातें फैलाने पर माफी की बात कही, तो आरोपियों ने मोबाइल फोन पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकियां दीं।
तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR
मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने संतोषी उर्फ भैरों बाबा, उसकी पत्नी और एक अन्य महिला के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी आरोपों की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला एक बार फिर अंधविश्वास के खतरनाक परिणामों और समाज में फैले तांत्रिक रैकेट की भयावह सच्चाई को उजागर करता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

