सार
Air India Maha Kumbh Flight Delhi to Prayagraj: महाकुंभ का आगाज प्रयागराज में 13 जनवरी को हुआ। पौष पूर्णिमा के पहला स्नान के साथ शुरू हुआ महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा। दो दिनों में महाकुंभ में 3.50 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ की समाप्ति तक 40 करोड़ से अधिक लोगों के स्नान का अनुमान है। लोगों की सुविधा को देखते हुए एयर इंडिया ने बड़ा ऐलान किया है। एयर इंडिया ने दिल्ली से प्रयागराज के लिए डेली फ्लाइट सुविधा देने की घोषणा की है। अब देश की राजधानी से आध्यात्मिक नगरी प्रयागराज में पहुंचना और आसान हो सकेगा। 25 जनवरी से 26 फरवरी तक यह फ्लाइट्स डेली रहेगी।
एयर इंडिया ने फ्लाइट्स की तारीख और टाइम-टेबल किया जारी
एयर इंडिया ने बताया कि 25 जनवरी से 28 फरवरी तक दिल्ली से प्रयागराज रूट पर फ्लाइट डेली लिया जा सकेगा। इस फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास से लेकर प्रीमियम केबिन तक का ऑप्शन होगा। 25 जनवरी से 31 जनवरी तक एयर इंडिया दिल्ली-प्रयागराज की उड़ान दिल्ली से 14:10 बजे रवाना होगी और 15:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी की उड़ान प्रयागराज से 16:00 बजे उड़ान भरेगी और 17:10 बजे दिल्ली में उतरेगी।
फरवरी में एयर इंडिया की फ्लाइट का शेड्यूल चेंज कर दिया जाएगा। दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट का समय 1 फरवरी से 28 फरवरी तक बदला रहेगा। फरवरी की नई टाइमिंग के अनुसार, दिल्ली से फ्लाइट 13:00 बजे रवाना होगी और 14:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी की फ्लाइट प्रयागराज से 14:50 बजे उड़ान भरेगी और 16:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
एयर इंडिया ने बताया कि दिल्ली से प्रयागराज के फ्लाइट का टाइम टेबल इस तरह शेड्यूल किया गया है ताकि देश के अन्य कोनों से आने वाले या विदेशों से आने वाले पैसेंजर्स को उससे कनेक्ट किया जा सके और वह आसानी से यात्रा कर सकें।
दिल्ली से प्रयागराज फ्लाइट टिकट बुकिंग कैसे करें
फ्लाइट बुकिंग धीरे-धीरे सभी चैनलों पर उपलब्ध कराई जा रही है। यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से अपनी उड़ानें बुक कर सकते हैं।
आध्यात्मिक नगरी में बढ़ रही फ्लाइट बुकिंग की संख्या
प्रयागराज में फ्लाइट बुकिंग परसेंटेज में 162 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जबकि वाराणसी और लखनऊ जैसे नजदीकी एयरपोर्ट्स पर बुकिंग में क्रमशः 127 और 42 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
यह भी पढ़ें: