Amroha News :  यूपी के अमरोहा से जो खबर सामने आई है, उसने हर किसी को डरा दिया है। कैसे एक 16 साल की बेटी की पिज्जा-बर्गर खाने से मौत हो गई। डॉक्टरों पैरेंट्स से अपील की है कि यह प्यार नहीं, आपकी लापरवाही है। इसलिए यह गलती बिल्कुल नहीं करें। 

फास्ट फूड खाना कितना खतरनाक है, यह सब जानते हैं, इसके बावजूद भी हम अपने बच्चों को बड़े प्यार से इसे खिलाते हैं। लेकिन अब यूपी से जो खबर सामने आई है, उसका सच जानकर आप भी डर जाएंगे। कैसे एक 11वीं की छात्रा की पिज्जा-बर्गर खाने से मौत हो गई। डॉक्टरों की रिपोर्ट ने हर किसी को चौंका दिया है।

चाऊमीन, पिज्जा और बर्गर ने चिपका दीं आतें

यह दुखद मामला यूपी के अमरोहा के अफगानान मोहल्ले का है। जहां ज्यादा फास्टफूड के कारण मंसूर अली खान की 16 साल की बेटी अहाना हाशमी की मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे बचाने की सारी कोशिश की, यहां तक की उसका ऑपरेशन भी किया गया, लेकिन वह बच नहीं पाई। डॉक्टरों ने बताया कि फास्टफूड खाने की वजह से लड़की का ना सिर्फ पाचन तंत्र डैमेज हुआ, बल्कि उसकी पेट की सारी आंतें आपस में चिपक गई थीं। वहीं बच्ची के परिजनों का कहना है कि हमारी बेटी बचपन से ही रोजाना चाऊमीन, पिज्जा और बर्गर ही खाती थी। हमें नहीं पता था कि यह इतना भारी पड़ेगा। अगर वह इनकी जगह सिंपल खाना खाती तो शायद आज जिंदा होती। अहाना की मौत के बाद उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

ऑपरेशन करके पेट से निकाला था 7 लीटर पानी

परिवार ने बताया कि वैसे तो अहाना की पहले भी कई बार तबीयत खराब हो चुकी है। उसका पेट दर्द हमेशा बना रहता था। दो महीने पहले पिज्जा-चाऊमीन खाने की वजह से उसकी पेट की आंते खराब हो गई थीं। हमने जांच कराने के बाद पता चला कि उसकी सारी आंतें खराब हो चुकी हैं, पेट में ज्यादा पानी भर गया है। फिर मुरादाबाद में अहाना का ऑपरेशन किया गया और पेट से करीब 7 लीटर पानी निकाला। वह कुछ समय बाद ठीक हो गई। लेकिन फिर हम उसे दिल्ली लेकर गए और एम्स में दिखाया। फिर 21 दिसंबर की देर रात अचानक अहाना की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। डॉक्टरों ने उसे बचाने की कड़ी मेहनत भी की, लेकिन हार्ट फेल होने की वजह से उसकी मौत हो गई।

एम्स और अमरोहा के डॉक्टरों ने की एक ही अपील

  • एम्स के डॉक्टर और अमरोहा सीएमओ डॉ. एसपी सिंह ने लोगों से अपील की है कि अगर आपको अपने बच्चों की हेल्थ ठीक रखना है तो उनको जितना हो सके उतना फास्टफूड से दूर रखें। नहीं तो उनका पाचन तंत्र खराब होगा और आतें चिपक जाएंगी। हो सकता है कि आपके बच्चे का भी आहाना जैसा हाल हो।
  • इसलिए ध्यान रखें बच्चे पीजा-बर्गर, कोल्डड्रिंक, चिप्स, फ्रेंच फ्राइज की डिमांड करते हैं तो उनको फल-हर सब्जी और दाल चावल ही खिलाएं, क्योंकि फास्टफूड वाले आइटम कार्बोहाइड्रेट से भरे होते हैं। इन चीजों को लगातार खाने से भूख मरती है। इससे बच्चों को दिक्कत होती है।