Anupam Kher Indigo flight cancelled : अनुपम खेर ने कहा- मैं @IndiGo6E से वाराणसी आया हूँ। मुझे खजुराहो के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी थी, जो रद्द हो गई! बहुत निराशा हुई! लेकिन मैंने इसका पूरा फायदा उठाने का फैसला किया! हर हर महादेव…
बीते दिनों इंडिगो फ्लाइट के कैंसिल होने देश-विदेश के लाखों यात्री परेशान हुए। क्या नेता क्या अभिनेता सभी को इस समस्या से गुजरना पड़ा। इसी परेशानी में फंसे दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की जब फ्लाइट रद्द हो गई तो उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। साथ ही उनके दादा जी की एक सलाह को याद करते हुए बताया है कि अगर आप एक मुसीबत में फंस जाएं तो उससे कैसे बाहर निकलें, किस तरह दूसरे विकल्प तलाशें...आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
अनुपम खेर को खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में जाना था
दरअसल, अभिनेता अनुपम खेर को 16 से शुरू होने जा रहे 11वें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचना था। इसके लिए वह इंडिगो फ्लाइट लेकर हैदराबाद से वाराणसी पहुंचे थे। जहां उन्हें वाराणसी-खजुराहो रूट उड़ान भरना था। लेकिन अचानक से फ्लाइट रद्द होने के कारण उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा-खजुराहो में मेरी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ ओपनिंग फिल्म है, यहां पहुंचकर पता चला कि वो फ्लाइट कैंसल हो गई है। उन्होंने कहा-कोई इंसान या संस्था जानबूझकर ऐसा नहीं करता है, जिससे किसी को परेशान हो। लेकिन में फिर भी भड़ास निकालता हूं।
अनुपम खेर ने बताया फ्लाइट रद्द होने पर क्या करें?
अनपुम खेर ने कहा- फ्लाइट रद्द होने से वह अब खजुराहो के लिए फ्लाइट का कोई दूसरा विकल्प नहीं था। ऐसे में उन्होंने पॉजिटिव थिंक दिखाते हुए कहा कि आप कर सकते हैं? अगर आपका जाना जरूरी है तो आप ट्रेन के जरिए वहां पहुंच सकते हैं, या सड़क मार्ग से वहां जा सकते हैं। या फिर वीडियो के माध्यम से कार्यक्रम अटेंड कर सकते हैं।
मैं कचौरी/चाट/गुलाब जामुन खाऊंगा…
वहीं अनुपम खेर ने अपने दादा जी की एक सलाह को शेयर करते हुए कहा-मेरे दादाजी कहा करते थे, “किसी समस्या से दो बार मत जूझो! एक बार उसके बारे में सोचकर, और एक बार उसका सामना करके!” मैं @IndiGo6E से वाराणसी आया हूँ। मुझे खजुराहो के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी थी, जो रद्द हो गई! बहुत निराशा हुई! लेकिन मैंने इसका पूरा फायदा उठाने का फैसला किया! तो आज मैं कचौरी/चाट/गुलाब जामुन खाऊंगा। और विश्वनाथ जी के मंदिर में प्रार्थना भी करूंगा! हर हर महादेव


