सार

ayodhya ram mandir news live updates भारत के करोड़ों लोगों को जिस दिन का अरसों से इंतजार था, वो दिन बस आ ही गया। रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी। इसे लेकर देश ही नहीं दुनियाभर में उत्सव का माहौल है।

अयोध्या. भारत के लिए ऐतिहासिक पल है, क्योंकि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। देश ही नहीं दुनियाभर में राम लला के नाम की गूंज है। विदेशों भी श्रीराम भक्त दर्शन के लिए भारत आ रहे हैं। इसी बीच एक मुस्लिम युवक ने भक्ति की अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के शारदा पीठ कुंड से पवित्र जल एकत्र कर इसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इस्तेमाल करने के लिए ब्रिटेन से अयोध्या भेजा है।

पाकिस्तान के तनवीर अहमद ने पेश की मिसाल

दरअसल, पाकिस्तान के तनवीर अहमद और उनकी टीम ने पाक कब्जे वाले कश्मीर से इस पवित्र जल को भारत भेजा है। खास बात यह है कि इस जल को ब्रिटेन के रास्ते से भारत भेजा गया है। यह जल शारदा पीठ के शारदा कुंड से लिया गया है। जिसका इस्तेमाल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में किया जाएगा। बता दें कि यह पवित्र जल राम नगरी अयोध्या पहुंच चुका है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सिर्फ हिंदुओ ही नहीं मुस्लिम समास के लोगो में भी मंदिर को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

ब्रिटेन के रास्ते अयोध्या पहुंचा पवित्र जल

बता दें कि सेव शारदा कमेटी कश्मीर के संस्थापक रविंदर पंडिता ने कहा का कि वैसे तो इस जल को सीधे कश्मीर से भेजा जा सकता था। लेकिन 2019 में हुए पुलवामा अटैक और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच डास सेवा बंद हो चुकी है। इसलिए इस जल को ब्रिटेन के रास्ते से भेजा है। क्योंकि ब्रिटेन में तनवीर अहमद की बेटी मगरिबी रहती हैं, उन्होंने कश्मीरी पंडित कार्यकर्ता सोनल शेर को यह जल दे दिया है। पंडिता का कहना है कि मगरिबी अगस्त 2023 में गुजरात के अहमदाबाद आई थीं। उस दौरान वो इस जल को लेकर आई थीं। इसके बाद यह जल दिल्ली पहुंचा और फिर अयोध्या पहुंच गया है।