सार
अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है। पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश की हस्तियां मौजूद रहेंगी। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के भी आने की संभावना है। आईजी प्रवीण कुमार कहते हैं कि उस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।
अयोध्या। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या में सिक्योरिटी अरेंजमेंट का भी खाका तैयार कर लिया गया है। सेंट्रल रिजर्व फोर्स के अलावा राज्य की पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि पहले से ही अयोध्या सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील रहा है। सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए हमारे पास पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। जिनमें सीआरपीएफ, यूपीएसएसएफ, पीएससी और सिविल पुलिस बल हैं। जल्द ही राम मंदिर की सुरक्षा के लिए नए सिक्योरिटी अरेंजमेंट लागू होंगे। बिना जांच—पड़ताल के कोई भी शख्स मंदिर के आसपास भी नहीं फटक सकेगा।
बिना अनुमति नहीं उड़ेंगे ड्रोन, जगह-जगह पर चेकिंग प्वाइंट
आईजी प्रवीण कुमार के मुताबिक, श्रद्धालुओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चुस्त है। जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनेंगे। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। बिना अनुमति के ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकेगा। आने वाले दिनों में नदी के किनारों पर सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था की जाएगी। रिवर सिक्योरिटी को स्ट्रांग किया जाएगा। श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय 37 सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। पार्किंग एरिया भी कैमरों से लैस होंगे।
22-23 जनवरी को भारी वाहनों की नो एंट्री
उन्होंने बताया कि आने वाले 22 और 23 जनवरी को शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री होगी। वह शहर के अंदर से नहीं जा सकेंगे। ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि छोटे वाहन अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच जाए। आमंत्रित लोगों के लिए बेहतर व्यवस्था रहेगी। विभिन्न माध्यमों के जरिए रूट डायवर्जन की सूचना दी जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान इंटेलीजेंस विंग सक्रिय रहेगा। सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भी मदद ली जाएगी। ताकि अराजकतत्वों की जानकारी हो सके और उन पर नजर रखी जा सके।