सार

यूपी के बागपत में जिया की हत्या का खुलासा पुलिस के पास आई अनजान फोन कॉल के बाद हो सका। मामले को लेकर पुलिस ने होमगार्ड पिता से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने गुनाह भी कबूल कर लिया।

बागपत: एक कॉल के जरिए जिया की हत्या मामले में पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी। उसके 23 फरवरी से लापता होने पर 25 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 112 पर कॉल की गई। इस कॉल के बाद पुलिस की टीम छानबीन में जुट गई। इस बीच सीएम पोर्टल पर भी एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शिकायत की गई। पुलिस हरकत में आई तो होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मामले का खुलासा हो सका।

लापता होने के बाद नहीं दर्ज करवाई गई थी गुमशुदगी

आपको बता दें कि पांची गांव के निवासी होमगार्ड प्रमोद की बेटी जिया यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा दे रही थी। इसी बीच वह 23 फरवरी को लापता हो गई और उसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों के द्वारा दर्ज नहीं करवाई गई। ग्रामीणों ने कई दिनों तक जिया को नहीं देखा तो उन्हें शक हुआ। गांव में इसको लेकर चर्चा भी की गई लेकिन किसी ने खुलकर कुछ भी नहीं कहा।

प्रेम प्रसंग के चलते बेटी को उतारा मौत के घाट

आपको बता दें कि जिया से मिलने के लिए शाहजहांपुर का एक युवक आता था। युवक नोएडा में नौकरी करता है और जब वह बुआ के घर आता तो किशोरी से मुलाकात करता था। कुछ ही दिन पहले युवक और किशोरी जिया को बात करते परिजनों ने देख लिया था। इसके बाद मारपीट की घटना भी सामने आई थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का शक था। इसी बीच पुलिस के पास आई अज्ञात कॉल में किशोरी की हत्या का शक जताया गया। कॉल के बाद पुलिस ने होमगार्ड को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस पड़ताल में पहले होमगार्ड ने बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते फरार होने की बात कही, लेकिन बाद में उसने पूरी घटना का खुलासा किया। इस घटना का खुलासा होने के बाद ग्रामीण भी हैरान हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था होमगार्ड बेटी की हत्या भी कर सकता है। 

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, अशरफ के रिश्तेदार ने पूर्व मंत्री की मदद से तैयार किया था नेटवर्क