वाराणसी पुलिस ने एक तस्कर को 2 करोड़ की हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह ड्रग्स नए साल की पार्टियों के लिए मुंबई भेजी जा रही थी। मामले में बॉलीवुड कनेक्शन का भी संदेह है और जांच जारी है।
वाराणसी। नए साल पर नशीला पदार्थ सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का नारकोटिक्स विभाग एवं वाराणसी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। अभियुक्त यूपी से मुंबई हीरोइन सप्लाई करता था। जिसका बॉलीवुड से कनेक्शन जुड़ने का मामला सामने आ रहा है। अभियुक्त के पास से 2 करोड़ रूपया का ब्राउन शुगर हीरोइन बरामद हुआ है। अभियुक्त कई सालों से हीरोइन तस्करी का काम करता था इसके पहले दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है।
यूपी के गाड़ी रखी थी 2 करोड़ की हीरोइन
वाराणसी पुलिस एवं के झांसी नारकोटिक्स विभाग ने गुरुवार को लहरतारा चौराहा से मुखबिर की सूचना पर भदोही के गणेशपुर थाना निवासी लक्ष्मी नारायण उपाध्याय (57)को गिरफ्तार किया है। पुलिस एवं नारकोस्टिक्स विभाग द्वारा उसकी फोर व्हीलर गाड़ी यूपी 66 1222 सफेद रंग की आर्टिंग कर की जांच में अभियुक्त के पास से ब्राउन शुगर हीरोइन बरामद हुई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग दो करोड़ रूपया बताई जा रही है।
कौन है आरोपी जो मुंबई में सप्लाई करता है ड्रग्स
पुलिस की जांच में अभियुक्त लक्ष्मीनारायण ने बताया कि 1995 में वह मुंबई रहने गया। इसके बाद से वह इस धंधे में आया है। उसे दौरान इसने कई बार हीरोइन तस्करी करने का काम किया है। नए साल के अवसर पर मुंबई में बड़े-बड़े प्रोग्राम किए जाते हैं जिसमें इसकी सप्लाई होनी थी।
बॉलीवुड के कई पार्टियों में पहुंचाता है ड्रग्स
मुंबई में बॉलीवुड के कई पार्टियों में ड्रग्स एवं हीरोइन के प्रयोग किया जाता है जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बड़ी मात्रा में हीरोइन की खेप इन्हीं पार्टियों में सप्लाई की जानी थी। इसके पहले वाराणसी पुलिस एवं नारकोटिक्स विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है।
चौकी इंचार्ज ने किया बड़ा खुलासा
- नारकोटिक्स विभाग द्वारा मंडुआडीह थाने में अभियुक्त खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी है। चेकिंग अभियान में लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिंह एवं ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर ने मुख्य भूमिका निभाई है।
- अभियुक्त ने पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि वो 5 - 6 मोबाइल का प्रयोग करता था, एक बार तस्करी में एक ही मोबाइल प्रयोग करता था। दूसरी तस्करी में वह उस मोबाइल का प्रयोग नहीं करता था।
- हीरोइन तस्करी को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि सिंडिकेट में कौन लोग कहां से कहां शामिल है। यह उत्तर प्रदेश के किस जिले से हीरोइन लेकर मुंबई किस स्थान में सप्लाई करता था।


