Bareilly Crime News : उत्तर प्रदेश के बरेली में  बदमाशों ने एक महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने इस वरदात को पति के सामने बरेली-वजीरगंज हाईवे पर अंजाम दिया। हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। 

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बरेली से फिल्मी स्टाइल में मर्डर करने का मामला सामने आया है। जहां पति की कनपटी पर गन लगाकर पत्नी की हत्या कर दी गई। पति हाथ-पैर जोड़ मिन्नतें करता रहा, उसे छोड़ दो वो मर जाएगी, लेकिन बदमाशों ने एक नहीं सुनी और महिला को शूट कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

बदमाशों ने पहले चाकू मारा फिर मारी गोली

दरअसल, यह वारदात बरेली-वजीरगंज हाईवे की है, जिसे बदमाशों ने बुधवार रात 12 बजे के बाद अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर पूर्णागिरी से लौट रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में 5-6 बदमाशों ने उनकी बाइक रोकी, फिर तमंचा दिखाकर दोनों को बाइक से नीचे उतारा। आरोपियों ने महिला से उसके गहने मांगे, लेकिन युवती ने जब देने से इंकार किया तो धारदार हथियार से उसके चेहरे पर हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ हो गई और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। महिला को कुछ देर बाद जब होश आया तो बदमाशों ने पति की कनपटी पर गन लगा ली। धमकी देते हुए कहा-अगर शोर मचाया तो दोनों को मार डालेंगे। महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसको गोली मार दी। इसके बाद उसके सारे गहने उतारकर फरार हो गए। पीड़ित युवक ने चीखते हुए राहगीरों से मदद मांगी और अपने साले और दोस्तों को फोन करके मौके पर बुलाया। साथ ही डायल 112 पर फोन पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी।

बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं पति पत्नी

मर्डर की खबर मिलते ही SSP अनुराग आर्य और SP साउथ अंशिका वर्मा भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमों का गठन किया है। पुलिस ने बताया कि पति पत्नी ओम शरण और अमरवती मूल रूप से बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के व्यूली गांव के रहने वाले हैं। ओम शरण गांव में ही टेंट की दुकान चलाता है। वह बुधवार शाम को पत्नी के साथ बाइक से पूर्णागिरि माता के दर्शन करने गया था। वह दर्शन करके घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में लूटपाट के हाईवे पर खड़े बदमाशों ने उनको रोक लिया और पत्नी की हत्या कर दी।