सार
यूपी के बरेली में 14 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह कक्षा 9 की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसकी फीस नहीं जमा हो पाई थी। इसलिए स्कूल में छात्रा को पेपर नहीं देने दिया गया।
बरेली: यूपी के बरेली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते शुक्रवार को एक 14 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा कक्षा 9 में पढ़ाई करती थी। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसकी फीस नहीं जमा हो सकी थी। जिस कारण स्कूल में छात्रा को परेशान किया जा रहा था। जब छात्रा ने परिजनों को यह बात बताई तो उसके पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों से अप्रैल तक फीस सबमिट करने की गुहार लगाई थी। बता दें कि अशोक गंगवार की बेटी साक्षी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रही थी।
छात्रा पेपर न दे पाने से थी परेशान
मृतक छात्रा के पिता ऑटो चालक हैं। उन्होंने बताया कि बेटी का पेपर था, लेकिन वह फीस नहीं जमा कर पाए थे। जब छात्रा पेपर देने के लिए स्कूल गई तो प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों ने उसे पेपर नहीं देने दिया और स्कूल से निकाल दिया। पेपर नहीं दिए जाने और स्कूल निकाले जाने पर परेशान छात्रा ने घर आकर फांसी लगा ली। मृतका के पिता अशोक ने बताया कि उनका बेटा और बेटी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। वहीं स्कूल की फीस 20 से 25 हजार रुपए है। बीते शुक्रवार को स्कूल के प्रिंसिपल ने शिक्षकों ने फीस न जमा होने के कारण उसे पेपर दिए जाने से इंकार कर लिया।
पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
छात्रा की मौत से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि घटना के दौरान छात्रा की मां सुमन दूसरे कमरे में काम कर रही थी। इसी दौरान उसने मां की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी राहुल भाटी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। एसपी सिटी ने कहा कि छात्रा के सुसाइड कारणों की पुलिस जांच कर रही है।