सार
यूपी के बरेली में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपनी बीवियों से परेशान था और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। मामले में पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।
बरेली: सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गांव अंगूरी टांडा के आदिल ने फांसी लगाकर जान दे दी। हिस्ट्रीशीटर आदिल ने घर में ही फांसी लगाकर जान दी। दो पत्नियों के फेर में फंसे आदिल की तलाश पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही थी। इस बीच परिवार के लोगों ने इस घटना के बाद हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि आदिल की मौत के बाद सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने परिजन के दावों को खारिज कर दिया।
शादी के बाद पहली पत्नी से अक्सर होता था विवाद
आदिल के भाई ने बताया कि उसकी (आदिल) की शादी आसना से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। हालांकि इस बीच आदिल और आसना में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद आदिल ने शाहजहांपुर के कलाना थाना क्षेत्र के परौर के रहने वाले बशीर की बेटी शहबीन से दूसरा विवाह कर लिया। दूसरी शादी होने के बाद आदिल की पहली पत्नी आसना फिर से उसके साथ रहने का दबाव बनाने लगी। वह अक्सर आदिल के घर जाती और वहां पर रहने लगती। इसको लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ। आदिल इसी के चलते लगातार परेशान रहता था। तकरीबन तीन माह पहले उसने आसना को तलाक दिया था और उसके वह मायके में रह रही थी।
आदिल के पिता भी जेल में है बंद
आदिल कुछ ही दिन पहले मुंबई से वापस आया तो आसना फिर से साथ रहने का दबाव बनाने लगी। इसी बीच शुक्रवार की रात आदिल ने फांसी लगा ली। वहीं आदिल के भाई ने आसना और उसके परिवार पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। लेकिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो मौत की वजह हैंगिंग आई। आपको बता दें कि आदिल थाने का हिस्ट्रीशीटर और चर्चित बदमाश है। उसके पिता भी बदमाश थे और भाई भी बदायूं जेल में बंद है। सुभाषनगर पुलिस के पास उसके नाम से वारंट था और पुलिस उसकी तलाश में गांव गई थी। हालांकि आदिल वहां से फरार हो गया था।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बोलेरो, दर्दनाक हादसे में 5 ने गंवाई जान