बांदा जिले के गौरी कला गांव में शादी के दौरान दूल्हे की शराबखोरी ने पूरी बारात की खुशियां फीकी कर दीं. दुल्हन ने जयमाला से पहले ही नशे में धुत दूल्हे को देखकर शादी से इंकार कर दिया. पुलिस की मौजूदगी में बारात बिना दुल्हन लौट गई. पूरा मामला जानें.

यूपी के बांदा जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने शादी समारोह को देखते ही देखते हंगामे में बदल दिया. मंडप सजा था, संगीत और शहनाई की गूंज के बीच सब कुछ परफेक्ट नजर आ रहा था. लेकिन जैसे ही जयमाला का समय आया, दुल्हन ने ऐसा फैसला लिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. शराब के नशे में धुत दूल्हे को देखकर दुल्हन ने शादी से साफ इंकार कर दिया और मंडप से लौट गई. देखते ही देखते खुशी का माहौल गुस्से और अफरा-तफरी में बदल गया.

जानिए क्या है पूरा मामला?

बांदा जिले की पैलानी तहसील के गौरी कला गांव में संजू वर्मा की शादी फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के आजमपुर के रहने वाले श्यामू से तय हुई थी. 4 दिसंबर को बारात धूमधाम से गांव पहुंची और सभी रस्में चल रही थीं. लेकिन ज्यादातर बाराती शराब के नशे में थे और दूल्हा श्यामू भी नशे में नजर आया.

यह भी पढ़ें: UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला

स्टेज पर पहुंचते ही दुल्हन ने बदल लिया फैसला

दुल्हन संजू जब जयमाला के लिए वरमाला लेकर स्टेज पर पहुंची और दूल्हे की हालत देखी, तो उसका गुस्सा फूट पड़ा. उसने वहीं मंच पर शादी से इंकार कर दिया और वापस मंडप छोड़कर चली गई. यह देखकर दोनों पक्षों में हलचल मच गई.

दुल्हन बोली: गरीब से शादी कर लूंगी, पर नशेड़ी से नहीं

घरवालों और रिश्तेदारों ने काफी मनाने की कोशिश की, मगर दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही. उसने साफ कहा कि वह गरीब से शादी कर लेगी, लेकिन नशे में धुत इंसान से कतई शादी नहीं करेगी. मामला जसपुरा थाना पहुंचा जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर उनका सामान वापस करवा दिया.

Scroll to load tweet…

बिना दुल्हन लिए लौटी बारात

दुल्हन के सख्त फैसले के बाद अंततः बारात को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. गांव में यह घटना पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही.

लड़कियों को साहस के साथ लेना चाहिए निर्णय

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फैसला उन सभी लड़कियों के लिए मिसाल है, जिन्हें दबाव और लोकलाज में अक्सर अपनी जिंदगी का बड़ा फैसला लेना पड़ता है. शराबी और नशेड़ी जीवनसाथी लड़की के भविष्य पर बड़ा खतरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार