उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मामा-मामी ने अपने ही भांजे की हत्या कर दी। छेड़छाड़ के विरोध में मामी ने हथौड़े से और मामा ने चाकू से हमला किया। वारदात के बाद दोनों ने थाने जाकर आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। यहां एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने ही भांजे की हत्या कर दी। आरोप है कि भांजे ने मामी के साथ जबरदस्ती की कोशिश की, जिसके बाद गुस्से में मामी ने हथौड़ा उठाया और मामा ने चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद दोनों ने खुद थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

शिकारपुर में मामा-मामी ने भांजे की हत्या की

यह दिल दहला देने वाली घटना बुलंदशहर के शिकारपुर नगर क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय इमरान शुक्रवार शाम किसी काम से अपने मामा जावेद और मामी रुकसाना के घर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि घर के अंदर किसी बात को लेकर इमरान और उसकी मामी के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि इमरान ने अपनी मामी से छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जिसके बाद घटनाक्रम ने हिंसक रूप ले लिया।

यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट पर सफल रही कैलिब्रेशन फ्लाइट, संचालन की मंजूरी के और करीब पहुंचा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

हथौड़ा और चाकू से किया गया हमला

छेड़छाड़ का विरोध करते हुए रुकसाना ने गुस्से में घर में रखे हथौड़े से इमरान के सिर पर कई बार वार कर दिए। इसी बीच मामा जावेद भी वहां पहुंच गया और उसने भी इमरान पर चाकू से हमला कर दिया। देखते ही देखते इमरान लहूलुहान होकर गिर पड़ा और उसकी हालत गंभीर हो गई।

थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

वारदात के बाद दोनों आरोपी घबरा गए। उन्होंने इमरान को घायल अवस्था में घर में छोड़ बाहर से ताला लगाया और सीधे शिकारपुर थाने जा पहुंचे। थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिस के सामने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस भी इस चौंकाने वाली वारदात को सुनकर हैरान रह गई। तत्काल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।

पुलिस ने जब घर का ताला खोला तो अंदर इमरान खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। तुरंत उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बुलंदशहर से मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ ले जाते वक्त रास्ते में ही इमरान ने दम तोड़ दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी मामा जावेद और मामी रुकसाना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट पर सफल रही कैलिब्रेशन फ्लाइट, संचालन की मंजूरी के और करीब पहुंचा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट