सार
उत्तर प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। शनिवार को चंबल एक्सप्रेस ट्रेन का कपलिंग टूट जाने से अचानक ट्रेन चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। यहां झांसी बांदा रेलमार्ग पर चंबल एक्सप्रेस ट्रेन चलते-चलते अचानक दो हिस्सों में बट गई। ट्रेन में झटका लगने पर कुछ यात्रियों ने बाहर झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। ट्रेन दो हिस्सों में बंट चुकी थी।
ग्वालिअर से हावड़ा जाते समय हुई घटना
ट्रेन नंबर 12176 चंबल एक्सप्रेस शनिवार को ग्वालियर से हावड़ा जा रही थी। इस दौरान दोपहर करीब तीन बजे के आसपास बांदा स्टेशन से पहले ही अचानक ट्रेन के एस 6 और एस 7 बोगी के कपलट टूट गए। इससे ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन का एक हिस्सा अलग दौड़ रहा था तो दूसर अलग। घटना के बारे में पता चलने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। बोगियों में शोरशराबा मच गया।
तकनीकी टीम मौके पर पहुंची
स्टेशन से कुछ ही दूरी पर यह घटना हुई। इस दौरान ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका औऱ तकनीकी टीम को सूचना दी। कुछ ही देर में टीम मौके पर पहुंची और कपलर दुरुस्त किया। इसके बाद ट्रेन रवाना की गई।
एक घंटे तक रेल रूट रहा बाधित
चंबल एक्सप्रेस के दो हिस्सों में बंटने की घटना के चलते झांसी बांदा रेलमार्ग पर रेल यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान कई ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा जिस कारण बाकी की ट्रेनें भी लेट हो गईं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तकनीकी टीम के कपलर दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
पढ़ें कब और किस ट्रैक पर चलेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव दी सबसे बड़ी अपडेट