सार

नोएडा पुलिस ने UP के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी शेख अताउल को हथियारों और आपत्तिजनक तस्वीरों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की गिरफ्त में आते ही शेख बिलबिला का रोने लगा। जानें उसने पुलिस के सामने क्या कहा?

नोएडा। UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर 39 पुलिस ने आरोपी शेख अताउल को तमंचा, चाकू और आपत्तिजनक तस्वीरों के साथ पकड़ा। पुलिस के अनुसार शेख अताउल ने CM योगी के खिलाफ भड़काऊ और आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए की थी।

कहां का रहने वाला है आरोपी शेख?

पुलिस की प्रेस रिलीज के मुताबिक, आरोपी शेख अताउल पश्चिम बंगाल के मालदा का निवासी है और उसका परिवार मूल रूप से बांग्लादेश से आया हुआ है। वर्तमान में वह दिल्ली के शाहीनबाग में रह रहा था और गाड़ियों में सामान लोड करने का काम करता था।

वीडियो के माध्यम से दी थी धमकी

एक मिनट पांच सेकंड के वायरल वीडियो में शेख ने सीएम योगी को धमकी देते हुए कई सांप्रदायिक बातें कहीं। उसने कहा, "बिस्मिल्लाह बोलकर कुर्बानी दे दूंगा।" वीडियो वायरल होते ही यूपी पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे सेक्टर-37 बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।

 

 

गिरफ्तारी के बाद क्या कहा?

गिरफ्तारी के बाद आरोपी शेख अताउल रोने लगा और भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कही। उसने बताया कि गलत जानकारी के आधार पर उसे सीएम योगी के खिलाफ भड़काया गया था। 

हथियार और तस्वीरों का क्या है राज?

शेख अताउल ने पुलिस को बताया कि तमंचा और चाकू वह अपनी सुरक्षा और दूसरों को डराने के लिए रखता था। तस्वीरों के बारे में उसने कहा कि वह उन्हें अपने धर्म के लोगों को दिखाने के लिए रखता था। पुलिस अभी इन तस्वीरों की जांच कर रही है। तस्वीर में क्या है यह अभी पुलिस ने नहीं बताया है। नोएडा पुलिस ने शेख अताउल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। 

 

ये भी पढ़ें…

सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर का वार्षिक बिजली बिल शून्य...जानें कैसे?

मुंबई बोट एक्सीडेंट: किसकी चूक ने लिया 13 जिंदगियों का बलिदान?