मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में निर्माणाधीन महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जुलाई 2026 से पठन-पाठन शुरू हो सके।

कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कुशीनगर स्थित निर्माणाधीन महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों से बात कर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कार्य की गति और गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि जुलाई 2026 सत्र से पठन-पाठन कार्य शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जाए।

भवन निर्माण अक्टूबर 2026 से पहले पूरा करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया और निर्माण की अद्यतन स्थिति जानी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को कहा कि भवन का निर्माण लक्षित समय (अक्टूबर 2026) से पहले ही पूरा किया जाए ताकि जुलाई 2026 तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर अगस्त-सितंबर 2026 में कक्षाएं शुरू की जा सकें।

महात्मा बुद्ध के नाम पर पूर्वी यूपी को मिलेगा नया विश्वविद्यालय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महात्मा बुद्ध के नाम पर कुशीनगर में बन रहा यह विश्वविद्यालय पूर्वी उत्तर प्रदेश की एक बड़ी उपलब्धि होगा। उन्होंने कहा कि यह संस्थान कृषि, प्रौद्योगिकी और शोध के क्षेत्र में नए अवसर पैदा करेगा और किसानों तथा युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलेगा।

कृषि समृद्धि और किसानों के हित में मील का पत्थर बनेगा विश्वविद्यालय

सीएम योगी ने कहा कि कुशीनगर और आसपास का क्षेत्र कृषि की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। यहां की भूमि उर्वरा है और पर्याप्त जल संसाधन मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी और विकास की दिशा मिली है। ऐसे में यह विश्वविद्यालय अन्नदाता किसानों, औद्यानिक फसलों और गन्ना उत्पादकों की समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद विजय कुमार दूबे और कई विधायकगण उपस्थित रहे।