सार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। सबसे ज्यादा दिनों तक लगातार यूपी का सीएम रहने का रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज हुआ है। इससे पहले यह रिकॉर्ड डॉ. संपूर्णानंद के नाम पर था।

लखनऊ: बीते कुछ सालों में सीएम योगी ने कई इतिहास रचे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सबसे लंबे समय तक लगातार सीएम रहने का रिकॉर्ड भी बनाया है। 19 मार्च 2017 को यूपी के सीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद से वह लगातार मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर काबिज हैं। सीएम योगी इससे पहले लगातार दूसरी बार प्रदेश का सीएम बनने और नोएडा के नाम पर चली आ रही भ्रांति को तोड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम पर कर चुके हैं।

बीजेपी के कई नेता नहीं पूरा कर पाए अपना कार्यकाल

खास बात है कि सीएम योगी अल्वा सिर्फ संपूर्णानंद, गोविंद बल्लभ पंत, मायावती और अखिलेश यादव ने ही अपने 5 साल के कार्यकाल को पूरा किया है। आपको बता दें कि बीजेपी के पांच नेता अभी तक यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. हालांकि सीएम योगी पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पांच साल का सफर पूरा किया और दोबारा भी यूपी के सीएम बने। इससे पहले कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और राम प्रकाश गुप्ता किसी ने भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया था। सीएम योगी के पहले कार्यकाल के दौरान भी कई उतार चढ़ाव आए हालांकि वह 5 साल तक सीएम रहे और दोबारा जीत दर्ज होने पर फिर से सीएम पद की शपथ उनके द्वारा ली गई।

अभी तक डॉ. संपूर्णानंद के नाम पर था रिकॉर्ड

यूपी में सबसे ज्यादा दिनों तक सीएम बने रहे का रिकॉर्ड अभी तक डॉ. संपूर्णानंद के पास था। वह 18 दिसंबर 1954 को यूपी के सीएम बने थे और 6 दिसंबर 1960 तक इस कुर्सी पर रहे। इस लिस्ट में दूसरा नाम अखिलेश यादव का है जो कि 5 साल और 4 दिन यूपी के सीएम रहे। इसके बाद कांग्रेस के जीबी पंत का नाम इस लिस्ट में आता है जो कि 1950 से 1954 के दौरान 4 साल और 336 दिन यूपी के सीएम रहे। वहीं इसके बाद लिस्ट में बसपा सुप्रीमो मायावती और फिर मुलायम सिंह यादव का नाम आता है।

योगी आदित्यनाथ

(बीजेपी)

2017-अभी तक5 साल 347+(कार्यकाल जारी)

डॉ. संपूर्णानंद  

(कांग्रेस)

1954-605 साल 345 दिन

अखिलेश यादव 

(सपा)

2012-17 5 साल 4 दिन

जीबी पंत 

(कांग्रेस)

1950-54 4 साल 336 दिन

मायावती 

(बसपा)

2007-124 साल 7 दिन

मुलायम सिंह यादव 

(सपा)

2003-07 3 साल 257 दिन

 

पुलिस का खौफ: अरबाज के एनकाउंटर के बाद घर से बाहर निकलने से भी डर रहे परिजन, कहा- 2 माह बाद ही होनी थी बेटे की शादी