सार
माफिया अतीक अहमद की सरेआम की गई हत्या के बाद कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। प्रत्याशी की ओर से अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई है।
प्रयागराज: यूपी निकाय चुनाव 2023 के बीच कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार सिर्फ उर्फ रज्जू भैया का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा अतीक अहमद को शहीद बताकर विवाद खड़ा कर दिया और उसे भारत रत्न देने की मांग की। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अतीक अहमद शहीद हुए हैं और उनके पार्थिक शरीर को तिरंगे में लपेटकर ले जाना चाहिए था। इस बयान के लिए राजकुमार उर्फ रज्जू पर कांग्रेस से एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी कहते हैं कि, 'अतीक अहमद का योगी सरकार ने मर्डर करवाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ को इसके बाद इस्तीफा देना चाहिए। मैं कांग्रेस का वार्ड नंबर 43 से पार्षद प्रत्याशी हूं। मैं मांग करता हूं कि अतीक अहमद को भारत रत्न दिया जाए। अतीक अहमद जनप्रतिनिधि थे और वह शहीद हुए हैं। (इस बीच कोई शख्स पीछे से युवक को शांत रहने के लिए कहता है।) उनको शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। जब मुलायम सिंह को पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक अहमद को क्यों भारत नहीं मिलता। उन्हें क्यों नहीं तिरंगा उठाया गया। उनकी कब्र पर...' इसी दौरान पीछे से आए शख्स के द्वारा कहा जाता है कि किस तरह की बात कर रहे हो।
पुलिस के सामने की गई थी अतीक और अशरफ की हत्या
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस घटना को 3 हमलावरों ने 15 अप्रैल को उस दौरान अंजाम दिया था जब माफिया ब्रदर्स को मेडिकल के लिए ले जाया गया था। मौके से ही पुलिस ने घटना में संलिप्त तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद विपक्ष की ओऱ से पुलिस अभिरक्षा में की गई इस हत्या को लेकर सरकार पर भी सवाल उठाए गए थे। वहीं अब कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में सबसे बड़ा एक्शन, 5 पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड