सार
प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में रेलवे पुल के नीचे टेंटों में भीषण आग लग गई, जिसमें कई सिलेंडर फटने की खबर है।
महाकुंभ में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। टेंटों में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। अब तक 20 से 25 टेंट जलकर राख हो गए हैं। यहां बने रेलवे ब्रिज के नीचे लगे टेंट में आग लगी है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है, और आग बुझाने का काम कर रही हैं। बताया जा रहा है तुलसी मार्ग पर सेक्टर 19 रेलवे पुल के नीचे विवेकानंद सेवा समित वाराणसी के टेंट में यह आग लगी है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि सिलेंडर फटने के कारण आग लगी है। जिस कैंप में आग लगी है उसमें 5 सौ लोग मौजूद थे। हालांकि अब तक इस बात की आधिकारीक पुष्टी नहीं की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचकर महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया।
आग पर पाया काबू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगजनी की घटना में अब तक 50 से अधिक टेंट जलकर खाक हो चुके हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें और फायर ब्रिगेड लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। टीमों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल जानहानि की खबर सामने नहीं आ रही है। महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में आग का मंजर: 25 टेंट जलकर राख, सिलेंडरों के ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी