सार
यूपी में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सभी कार में सवार होकर दिल्ली के हमीरपुर से महोबा जा रहे थे।
इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत भी नाजुक है। हादसा इतना भयानक हुआ कि गाड़ी काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
आर्टिगा के उड़ गए परखच्चे
हादसा इटावा जिले के थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे क्रमांक 19 पर हुआ है। यहां से गुजर रही एक अर्टिगा बुधवार को खड़े ट्रक में जा घुसी, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है।
यह भी पढ़ें : पुलिसवाली के पीछे पड़ा युवक, ब्लैक लिस्ट में डाले 87 नंबर, फिर भी नहीं माना
नींद के कारण हुआ हादसा
अर्टिगा में बैठकर एक ही परिवार के सात लोग दिल्ली के हमीरपुर से महोबा जा रहे थे। तभी ड्राइवर को नींद आने के कारण उसने कार को खड़े ट्रक में घुसा दिया। उसे ट्रक ही नजर नहीं आया। इस हादसे में तीन पुरुष और एक महिला की मौत हुई है। जबकि एक महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। हालांकि एक बच्चा बोलने की स्थिति में आया, उसने बताया कि हम नाना के यहां जा रहे थे। मेरी बहन और मां घायल है।
यह भी पढ़ें : दिल दहला देगी बरेली की ये घटना, होटल में प्रेमी ने काट दिया प्रेमिका का गला