सार

बरेली में घर में आग लगने से पति-पत्नी के साथ तीन बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना पर दमकल वाहन पहुंचे आग पर किसी तरह काबू पाया लेकिन तब तक सबकी मौत हो चुकी थी।  

बरेली। बरेली में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां घर में रात में आग लगने से घर में सो रहा पूरा परिवार आग में जिंदा जल गया। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सबकी मौत हो चुकी थी। घर में आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मरने वालों में पति-पत्नी और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी है। घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से रिपोर्ट मांगी है और दुख जताया है।

हलवाई का काम करता था मुखिया
फरीदपुर के मोहल्ला फर्ऱखपुर में अजय गुप्ता पेशे से हलवाई था और परिवार समेत यहीं किराए पर रहता था। परिवार में पत्नी अनीता, 9 साल का बेटा दिव्यांश, 6 साल की बेटी दिव्यांग्या और 3 साल का बेट दक्ष थे। वह रिश्तेदार के मकान में ही किराए पर रहते थे।

पढ़ें UNESCO के वर्ल्ड हेरिटेज साइट पार्क में लगी आग बेकाबू, 1500 एकड़ में सब कुछ राख हुआ...

रात में अचानक लगी आग
शनिवार रात परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे। देर रात मोहल्ले के लोगों ने उनके घर से धुंआ उठता देखा तो शोर मच गया। फायर ब्रिगेड को कॉल कर बुलाया गया लेकिन तब आग की लपटें तेज हो गई थीं। घर का दरवाजा भी बंद था और ऐसे में लोग भी बचाने का प्रयास नहीं कर पा रहे थे। दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अंदर जाने पर मिले पांच शव
दमकल कर्मी औऱ पुलिस जब घर के अंदर पहुंची तो वहां पांच जले हुए शव मिले। इनमें पत्नी-पत्नी औऱ तीन बच्चे थे। जलने के कारण सबके कपड़े भी शरीर में ही जलकर चिपके हुए थे। सारा सामान जल चुका था। रूम में हीटर औऱ जला हुआ तार पड़ा था। हालांकि आग कैसे लगी इस बात की जांच की जा रही है।