दर्दनाक घटना हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की एक होटल की है। जहां यूपी के एक ठेकेदार अपने साथ काम करने वाले 5 युवकों के साथ काम से लौटने के बाद होटल में ठहरे हुए थे। लेकिन पांचों की नींद में ही मौत हो गई।
कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग कमरों में अंगीठी जलाकर सो जाते हैं। लेकिन कभी-कभी यह देसी जुगड़ा ऐसा खतरा बन जाता है कि मौत तक हो जाती है। उत्तर प्रदेश के एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां 5 युवकों की होटल में मौत हो गई। इन लोगों ने भीषण ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई और खाना खाकर सो गए। लेकिन उसे बुझाना भूल गए और यह घटना घट गई।
यूपी से हरियाणा काम करने गए थे पांचों
दरअसल, यह घटना हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला जेल के पास एक होटल की है। जहां यूपी के एक ठेकेदार अपने साथ काम करने वाले 5 युवके के साथ सोमवार को काम से लौटने के बाद होटल में ठहरे हुए थे। पांचों ने पहले होटल में साथ खाना खाया और ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई...इसी बीच सभी नींद लग गई और वह अंगीठी को बुझाना भूल गए, जिसके चलते धुएं के कारण ही पांचों की दम घुटने से मौत हो गई।
होश उड़ाने वाला था होटल के कमरे का नजारा
होटल के कर्मचारी और मैनेजर ने बताया कि पांचों लोग जब मंगलवार सुबह देर तक नहीं उठे तो मैं उनके कमरे के पास पहुंचा, काफी देर तक मैंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर सो कोई जवाब नहीं मिला। तो मैंने तुरंत कर्मचारियों को बुलाया और गेट तोड़कर अंदर गया, तो देखा पांचों बेसुध हालत में बेड पर पड़े थे। आनन फानन में सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों की सलाह गलती से नहीं जलाएं अंगीठी
डॉक्टरों का कहना है कि अक्सर लोग ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाते हैं, लेकिन इसको बंद कमरे में नहीं रखना चाहिए। क्योंकि अंगीठी जलाने के लिए कच्चे कोयले और लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे जहरीली कार्बन मोनो आक्साइड गैस निकलती है, जो ऑक्सीजन को खत्म कर देती है। ऑक्सीजन कम होते ही अंगीठी के धुंए से दम घटुने लगता है और मौत हो जाती है।


