सार
एक शख्स कार के अंदर एसी चलाकर सो गया, तो फिर दोबारा उठ नहीं सका। ऐसे में कार मालिक जैसे तैसे मौके पर पहुंचा और कांच तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
गाजियाबाद. गाजियाबाद उत्तरप्रदेश में एक हैरान कर देने वाली घटना हो गई है। यहां एक कैब का ड्राइवर कार के अंदर एसी चलाकर सो गया। जिसके बाद उसकी लाश ही गाड़ी से बाहर निकली। जिसने भी ये घटना देखी वह हैरान रह गया कि आखिर ऐसे कैसे कोई मर सकता है। लेकिन यही सच था।
गर्मी से बचने एसी चलाकर सोया
दरअसल अभी मौसम में गर्मी और काफी उमस हो रही है। ऐसे में 36 वर्षीय कार ड्राइवर कल्लू निवासी हमीरपुर यूपी वैगनआर कार में एसी चलाकर पीछे की सीट पर सो गया। इसके बाद कार मालिक अमलेश कुमार पांडेय ने जब फोन किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। इस पर कार मालिक जीपीएस की लोकेशन के आधार पर कार तक पहुंचा तो कार के अंदर ड्राइवर कल्लू पड़ा नजर आया। उसे कार का कांच तोड़कर बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये था मामला
जानकारों की माने तो कार में एसी चलाने पर सारे गेट बंद रहने के कारण आक्सीजन की कमी हो जाती है। ऐसे में दम घुटने से ड्राइवर की मौत हुई होगी। क्योंकि आक्सीजन कम होने पर कार्बन मोनो आक्साइड गस कार में जमा होती है। जो की शरीर के लिए काफी खतरनाक होती है। ये घटना गाजियाबाद यूपी के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई है। ड्राइवर कल्लू कृष्णा विहार निवासी अमलेश कुमार पांडेय की कार चलाता था।
यह भी पढ़ें : एक औरत के दो पति, सप्ताह में दो दिन एक के पास, 5 दिन दूसरे के पास गुजारती पत्नी
कल्लू को जगाया तो उठा नहीं
बताया जा रहा है कि कल्लू प्रहलाद गढ़ी रेड लाइट एरिया में कार खड़ी कर सो गया था। सुबह जब उसके मालिक ने फोन लगाया तो उसने नहीं उठाया, कई बार फोन लगाने के बाद भी जब फोन नहीं उठा तो मालिक खुद मौके पर पहुंचा, उसने कल्लू को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा तो सीधे कांच तोड़कर बाहर निकाला, लेकिन वह दम तोड़ चुका था।
यह भी पढ़ें : JEE के नाम पर स्टूडेंट का भविष्य बर्बाद, पैसे भी ठगे, कोचिंग भी हो रही बंद