सार
उत्तरप्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। शादी समारोह में खाने की झूठी प्लेटें मेहमानों से टच हो गई तो वेटर को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई।
गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद जिले में एक शादी समारोह के दौरान छोटी सी बात पर एक वेटर ही जान ले ली। बात सिर्फ इतनी सी थी कि खाने की झूठी प्लेटें मेहमानों से टच हो गई थी। इस बात पर ठेकेदार ने वेटर को पीटा, इस दौरान जमीन पर गिरने से उसे गंभीर चोटें आई, जिससे उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई।
अचानक वेटर की मौत होने से अपने आपको बचाने के लिए वेटर के शव को जंगल में फेंक दिया। जो पुलिस के हाथ लगने के बाद जांच की गई तो पूरा मामला सामने आया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये था पूरा मामला
यूपी गाजियाबाद में स्थित सीजीएस वाटिका गेस्ट हाउस में महज 26 साल का युवा जिसका नाम पंकज बताया जा रहा है वह मनोज गुप्ता नामक ठेकेदार के अंडर में काम कर रहा था। बात 17 नवंबर शाम की है जब एक शादी समारोह के दौरान मेहमानों के खाने की झूठी प्लेटें की एक ट्रे पकंज द्वारा ले जाने के दौरान मेहमानों से टच हो गई, जिसके कारण मेहमानों के कपड़े भी खराब हुए, इस दौरान काफी बहस भी हुई। जिसके बाद कुछ लोगों ने पंकज की जमकर पिटाई कर दी, ऐसे में पीटते पीटते जब पंकज को कुछ लोगों ने उठाकर जमीन पर पटक दिया तो सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने उसके शव को जंगल में फेंक दिया।
जंगल में शव मिलने के बाद एक्शन में पुलिस
इस मामले में किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। लेकिन जब पुलिस को शव मिला तो उन्होंने पीएम करवाकर जांच शुरू की, पंकज के घरवालों ने बताया कि वह किसी शादी में काम करने गया था, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटा, तब पुलिस ने जांच की तो एक के बाद एक पूरा मामला सामने आ गया। इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार मनोज गुप्ता, अमित कुमार सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। क्योंकि पीटने वालों में मनोज भी शामिल था।