सार
कानपुर में कार चलाना सीख रहे नाबालिग ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस टक्कर से घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कानपुर: नवाबगंज में सोमवार सुबह एनएलके स्कूल से महज 150 मीटर की दूरी पर हुए हादसे को देखकर हर कोई दंग रह गया। यहां कार ने ई-रिक्शे पर टक्कर मार दी। टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार सभी बच्चे गिर गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने ई रिक्शा को सीधा किया और उसके बाद बच्चों को बाहर निकाला।
ई-रिक्शा से गिरते ही टकराया कल्पना का सिर
इस टक्कर के दौरान छठी कक्षा की कल्पना सड़क पर गिरी और उसका सिर टकरा गया। कल्पना के सिर से खून बहता देख कुछ लोग उसे लेकर अस्पताल की ओर भागे। हालांकि उसको नहीं बचाया जा सका। परिजन ने बताया कि कल्पना डॉक्टर बनना चाहती थी। इसी के चलते पिता विनोद ने उसे ई-रिक्शे से इसी साल स्कूल भेजना शुरू किया था। पिता अपनी बेटी को कितना मानते थे इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मकड़ीखेड़ा में खोली मिठाई की दुकान का नाम भी बेटी के नाम पर रखा। पिता विनोद ने बताया कि कल्पना कहती थी कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनेगी और सभी का ख्याल रखेगी।
कार चलाना सीख रहे नाबालिग से हुआ हादसा
इस हादसे के बाद कल्पना के कई ख्वाब अधूरे रह गए। वहीं स्कूल से वापस घर आया 8 साल का भाई अंशुमान अपनी बहन को खोजता रहा। इस बीच घरवानों ने उसे भनक न लगने दी कि कहीं वो परेशान न हो जाए। आपको बता दें कि यह हादसे नवाबगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी इलाके में हुआ। जहां सोमवार की सुबह कार चलाना सीख रहे नाबालिग ने बच्चों को स्कूल लेकर जा रहे रिक्शा को टक्कर मार दी। डॉलफिन चौराहे पर हुई इस घटना के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और एक किशोर को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कार सीख रहे नाबालिग ने ब्रेक के बजाए एक्सलरेटर दबा दिया और इसी के चलते ई-रिक्शा में कार की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से कुल 5 लोग घायल हुए जिसमें 4 बच्चे शामिल है। इस हादसे के बाद छात्रा ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता खत्म, पिता की राजनीतिक विरासत को संभाल सकती है बेटी नूरिया