सार

सोशल मीडिया पर मिली प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान गया युवक अब जेल में है। बिना पासपोर्ट और वीजा के सीमा पार करने पर अलीगढ़ के इस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

आगरा: सोशल मीडिया पर मिली युवती से मिलने के लिए बिना पासपोर्ट और वीज़ा के सीमा पार करने वाला एक भारतीय युवक पाकिस्तानी जेल में बंद है। अलीगढ़ का रहने वाला 30 वर्षीय युवक अपनी प्रेमिका से मिलने की कोशिश में पाकिस्तानी जेल पहुँच गया। अलीगढ़ के नागला खट्टारी गाँव का रहने वाला दर्जी बादल बाबू पाकिस्तानी जेल में है। शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। राष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मंडी बहाउद्दीन शहर पहुँचा युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले उसने दो बार पाक सीमा पार करने की कोशिश की थी। पाक पुलिस अधिकारी ने एक स्थानीय व्लॉगर को बताया कि तीसरी कोशिश में वह अपनी प्रेमिका तक पहुँचने में सफल रहा। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, उसे 1946 के पाकिस्तान विदेशी अधिनियम की धारा 13, 14 के तहत गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, वह फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। वह दिल्ली के गांधी पार्क में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था।

मीडिया के जरिए ही युवक के परिवार को उसके पाकिस्तानी जेल में होने की जानकारी मिली। परिवार का कहना है कि अंतर्मुखी स्वभाव के बादल बाबू का अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए ऐसा कदम उठाना अविश्वसनीय है। बादल बाबू के परिवार को पाकिस्तानी युवती के साथ उसके संबंधों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। युवक ने आखिरी बार 30 नवंबर को अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात की थी। इसके बाद से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। बादल की माँ गायत्री देवी का कहना है कि युवक दुबई में नौकरी मिलने की बात कहकर घर से गया था। परिवार ने प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ से अपने बेटे को वापस लाने में मदद की गुहार लगाई है।
 

एशियानेट न्यूज़ लाइव यूट्यूब पर देखें