सार
लखनऊ: ऑर्डर किया गया आईफोन डिलीवर करने पहुंचे डिलीवरी ब्वॉय की दो लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) पर ऑर्डर किए गए 1.5 लाख रुपये के आईफोन की डिलीवरी करने पहुंचे 30 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना उत्तर प्रदेश के चिन्हट की है। शव को इंदिरा नहर में फेंक दिया गया। डिप्टी पुलिस कमिश्नर शशांक सिंह ने बताया कि शव को खोजने के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया है।
चिन्हट निवासी गजानन ने फ्लिपकार्ट से करीब 1.5 लाख रुपये कीमत का आईफोन ऑर्डर किया था। उसने कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुना, जिसमें पार्सल मिलने पर भुगतान करना होता है। 23 सितंबर को निषातगंज के डिलीवरी ब्वॉय भरत साहू फोन लेकर पहुंचे। तभी पैसे न देते हुए फोन हड़पने के लिए गजानन और उसके साथी ने मिलकर भरत साहू का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया गया।
साहू के दो दिनों तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने 25 सितंबर को चिन्हट पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। साहू के फोन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच करने पर पुलिस गजानन तक पहुंची। पुलिस ने उसके साथी आकाश को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस शव को बरामद करने की कोशिश कर रही है।