Mathura Vrindavan Traffic Plan: जन्माष्टमी 2025 पर मथुरा-वृंदावन में 15 से 17 अगस्त तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। भीड़ और जाम से बचने के लिए पुलिस ने कई मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है। सीएम योगी भी जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Janmashtami 2025 Traffic Diversion: श्रीकृष्ण जन्मभूमि की नगरी मथुरा इस बार जन्माष्टमी से पहले ही रोशनी और रंगों से जगमगा उठी है। लेकिन भक्ति और उत्सव के बीच यातायात की चुनौती भी बड़ी है। भीड़ और जाम से बचने के लिए जिला प्रशासन ने 15 अगस्त से 17 अगस्त तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। अगर आप इन दिनों मथुरा-वृंदावन की यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो यह ट्रैफिक प्लान जरूर जान लें।
क्यों लागू किया गया डायवर्जन?
इस बार जन्माष्टमी शनिवार को पड़ रही है, उससे पहले 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस और फिर रविवार की छुट्टी – तीन दिन का लंबा वीकेंड लोगों के लिए मथुरा आने का सुनहरा मौका बन गया है। अनुमान है कि लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। ऐसे में भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन के लिए कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
यह भी पढ़ें: UP: सिर्फ 8 साल में 6 करोड़ गरीब हुए अमीर! जिंदगी बदलने जा रहा है सरकार का जीरो पावर्टी मिशन
सीएम योगी भी लेंगे श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन
जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी मथुरा आगमन प्रस्तावित है। वह शनिवार सुबह 11:25 बजे विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान पहुंचेंगे, इसके बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। उनका कार्यक्रम दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है।
किन मार्गों पर रहेगा वाहनों का प्रवेश बंद?
- गोवर्धन चौराहा और मंडी चौराहा से भूतेश्वर की ओर जाने वाले सभी कमर्शियल वाहन, रोडवेज बसें और ट्रैक्टर नहीं जा सकेंगे।
- भूतेश्वर तिराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तरफ चार पहिया, टेंपो, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- मसानी चौराहा से जन्मभूमि, चौक बाजार, लाल दरवाजा, गोकरन तिराहा, द्वारिकाधीश मंदिर और बस स्टैंड से भूतेश्वर की ओर जाने वाली बसों पर रोक होगी।
यहां भी रहेगी सख्ती
भरतपुर गेट, महाविद्या कॉलोनी बैरियर, गणेशरा कट, भैस बहौरा, बीएन पोद्दार कॉलेज, स्टेट बैंक चौराहा, रेलवे ग्राउंड, नया बस स्टैंड, महोली रोड और कृष्णा नगर बिजलीघर तिराहा समेत कई अन्य मार्गों पर भी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। जरूरत पड़ने पर चारपहिया, ऑटो और ई-रिक्शा को भी रोका जाएगा।
यात्रा से पहले क्या करें?
अगर आप मथुरा-वृंदावन जा रहे हैं, तो यात्रा का रूट पहले से तय कर लें और यातायात पुलिस की एडवाइजरी का पालन करें। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि पार्किंग व्यवस्था और निर्धारित मार्गों का पालन करें, ताकि त्योहार का आनंद बिना किसी असुविधा के लिया जा सके।
यह भी पढ़ें: ब्रहमोस से लेकर स्मार्ट क्लास तक, CM योगी ने बताया UP का विकास मॉडल
