Janmashtami 2025 Weather: प्रयागराज में लगातार हो रही बारिश से गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ने का खतरा है। मौसम विभाग के अनुसार जन्माष्टमी पर भी रुक-रुककर बारिश होगी। अब तक सीजन में 39% ज्यादा बारिश दर्ज, कई जिलों में अलर्ट जारी।

Prayagraj Weather Update: प्रयागराज में इन दिनों आसमान जैसे बादलों से समझौता कर बैठा हो, सूरज की झलक बस कभी-कभी ही नज़र आती है। पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने शहर को फिर से भीगने पर मजबूर कर दिया है। 15 अगस्त के दिन भी स्वतंत्रता दिवस की खुशियों के बीच बूंदों की बौछार जारी रही, और मौसम विभाग का कहना है कि अभी ये सिलसिला थमने वाला नहीं।

लगातार बारिश क्यों है चिंता का कारण?

मॉनसून की इस बेरोक बरसात से गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने का खतरा एक बार फिर सिर उठाने लगा है। शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर चुका है, जबकि गांवों में तालाब लबालब हो गए हैं। ग्रामीण इलाकों में पानी के जमाव से बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें: UP: सिर्फ 8 साल में 6 करोड़ गरीब हुए अमीर! जिंदगी बदलने जा रहा है सरकार का जीरो पावर्टी मिशन

आने वाले दिनों का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के मुताबिक, 16 अगस्त यानी कृष्ण जन्माष्टमी पर भी रुक-रुककर बारिश हो सकती है। इसके बाद 17 से 21 अगस्त तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना है, और आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। तापमान में भी बदलाव होगा, जहां कुछ दिन पहले पारा 35 डिग्री के पार चला गया था, वहीं अब यह करीब 30 डिग्री तक गिर सकता है।

इस साल मानसून में ज्यादा बरसात

अभी तक के आंकड़े बताते हैं कि इस मानसून सीजन में प्रयागराज में 565.7 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य 407.7 मिमी के औसत से 39% ज्यादा है। यही वजह है कि मौसम विभाग ने प्रयागराज समेत अंबेडकर नगर, आजमगढ़, बलिया, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, संत कबीरनगर, सुल्तानपुर और वाराणसी में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन जाने से पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक प्लान, वरना घंटों फंसेंगे जाम में