Noida International Airport UDF : जेवर एयरपोर्ट पर घरेलू यात्रियों को 210-490 रुपये और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 420-980 रुपये तक यूजर डेवलपमेंट फीस देनी होगी। यह शुल्क मार्च 2026 तक लागू रहेगा, जिससे IGI एयरपोर्ट की तुलना में जेब पर असर पड़ेगा।
Jewar Airport UDF Charges: उत्तर प्रदेश का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट, जिसे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) नाम दिया गया है, इस साल सर्दियों में शुरू होने की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को अब एक नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकल्प मिलेगा, लेकिन यहां से उड़ान भरने के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) ने NIA के लिए यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF)तय की है। यह शुल्क घरेलू यात्रियों के लिए 210 रुपये से 490 रुपये और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 420 रुपये से 980 रुपये तक होगा। इस पर टैक्स अलग से लगाया जाएगा।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए तय हुआ शुल्क
AERA के आदेश के मुताबिक-
- घरेलू आगमन यात्री: 210 रुपये
- घरेलू प्रस्थान यात्री: 490 रुपये
- अंतरराष्ट्रीय आगमन यात्री: 420 रुपये
- अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान यात्री: 980 रुपये
यह शुल्क 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगा। इसके बाद AERA नए आदेश जारी कर सकती है।
यह भी पढ़ें: राफे मोहिब ड्रोन यूनिट में CM योगी और राजनाथ सिंह की विशेष विजिट, जानें क्या होगा खास
शुरुआती चरण में ज्यादातर घरेलू उड़ानें
एयरपोर्ट संचालक का अनुमान है कि शुरुआती सालों में NIA से ज्यादातर घरेलू उड़ानें ही संचालित होंगी।
- मौजूदा वित्तीय वर्ष में 57 लाख घरेलू यात्री और 2.4 लाख अंतरराष्ट्रीय यात्री यहां से सफर करेंगे।
- 2030 तक यह संख्या 1.7 करोड़ घरेलू और 10 लाख अंतरराष्ट्रीय यात्रियों तक पहुंच सकती है।
NIA की निर्माण लागत और क्षमता
NIA के पहले चरण पर लगभग 7,209 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है।
- पहले चरण में एयरपोर्ट की क्षमता 1.2 करोड़ यात्रियों प्रति वर्ष (CPA) होगी।
- अगले चरणों में यह क्षमता 3 CPA, फिर 5 CPA, और अंततः 7 CPA तक पहुंचाई जाएगी।
- जैसे ही एयरपोर्ट अपनी मौजूदा क्षमता का 80% इस्तेमाल करने लगेगा, अगले चरण का विकास शुरू होगा।
दिल्ली IGI एयरपोर्ट से तुलना में कितनी होगी जेवर एयरपोर्ट में UDF
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI Airport) देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है, जिसकी क्षमता 10 CPA तक है। 2024 में यहां 7.8 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की।
- IGI पर यात्रियों को 129 रुपये से 810 रुपये तक UDF देना पड़ता है।
- वहीं, जेवर एयरपोर्ट पर शुरुआती दौर में घरेलू यात्रियों को 210 से 490 रुपये और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 420 से 980 रुपये तक चुकाने होंगे। यानी जेवर एयरपोर्ट पर सफर करने के लिए यात्रियों को IGI के मुकाबले अलग शुल्क देना होगा।
NCR का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
AERA के आदेश में कहा गया है कि NIA NCR का दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा। यह नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा और मथुरा जैसे प्रमुख शहरों को सीधी सुविधा देगा। साथ ही यह तीर्थ और पर्यटन स्थलों के लिए भी एक अहम गेटवे बनेगा।
नवी मुंबई एयरपोर्ट से तुलना
जेवर एयरपोर्ट की तरह ही, नवी मुंबई एयरपोर्ट भी लगभग इसी समय शुरू होने की उम्मीद है। हाल ही में AERA ने वहां भी UDF तय किया है। इन दोनों एयरपोर्ट्स को भारत के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में गिना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली बिल बढ़ा! अब कितना देना होगा ज्यादा? यहां पढ़ें पूरी जानकारी
