सार
यूपी के झांसी में एक पति की मौत होने के बाद एक एक कर उसकी तीन बीवियां सामने आ गई। हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने जो दस्तावेज पेश किये उन्हें देखकर अफसर भी हैरान हैं।
झांसी. उत्तरप्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक पति की मौत हो जाने के बाद उसकी जगह अनुकंपा नियुक्ति लेने के लिए मृतक की एक एक कर तीन बीवियां सामने आ गई है। ऐसे में अफसर भी हैरान हैं कि किसे नौकरी दें और किसे नहीं। फिलहाल मामला जांच में चल रहा है।
ये है मामला
दरअसल झांसी जिले के माताटीला खंड में स्थित सिंचाई विभाग में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संतोष कुमार की कैंसर के कारण मौत हो गई थी। कर्मचारी की मौत के बाद एक के बाद एक करके अब तक तीन बीवियां अनुकंपा नौकरी के लिए आ गई हैं। ऐसे में सिंचाई विभाग के अफसर भी हैरान हैं कि आखिर किस पत्नी को नौकरी दें। इस मामले में जांच शुरू हो गई है। सच्चाई सामने आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
ऐसे आई एक के बाद एक बीवियां
सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर काम कर रहे कर्मचारी की मौत होने के बाद सबसे पहले तालबेहट निवासी क्रांति वशंकार पहुंची। जिसने खुद को मृतक की पत्नी बताते हुए सभी दस्तावेज प्रस्तुत किये। क्रांति के पहुंचने के कुछ दिन बाद सुनीता नाम दूसरी महिला सिंचाई विभाग पहुंची और खुद को संतोष की बीवी बताते हुए उसने भी पत्नी होने का दावा करते हुए सभी दस्तावेज प्रस्तुत किये। एक के बाद एक दो बीवियां सामने आने के बाद हैरान हुए अफसरों ने दोनों के खिलाफ जांच बैठा दी। ये मामला चल ही रहा था कि अब तालबेहट निवासी एक और महिला राजो भी पहुंची और खुद को संतोष की पत्नी बताते हुए अनुकंपा नौकरी के लिए मांग करने लगी। ऐसे में अफसर भी हैरान हैं कि एक कर्मचारी की तीन बीवियां आ गई। अब किसे नौकरी दें और किसको मना करें। इस मामले में अब जांच के बाद ही कोई फैसला होगा।
यह भी पढ़ें : बजरी नीलामी को मिली मंजूरी अब रोजगार भी मिलेगा खजाने में बरसेगा पैसा