सार

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। घटनास्थल से ज्वलनशील पदार्थ और बारूद बरामद हुआ। जांच में साजिश की आशंका जताई जा रही है।

UP Train Accident: इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में काफी ट्रेन दुर्घटना देखने को मिल रही है। इसी बीच बीते दिन कानपुर में बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच कालिंदी एक्सप्रेस को गैस सिलेंडर की मदद से पटरी से उतारने की नाकाम कोशिश सामने आई है। हालांकि, घटना से जुड़े शुरुआती जांच में कुछ ऐसे भी खुलासे हुए, जिसके बारे में जानकर दिमाग चकरा जाएगा। बता दें कि घटनास्थल के पास से जांच टीम को बोतल बरामद हुई, जिसमें बती लगी हुई थी। देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसमें ज्वलनशील तरल पदार्थ डाल कर ट्रेन को दहलाने की कोशिश होने वाली थी। इसके अलावा 3 पैकेट में बारूद भी मिले साथ में मोमबत्ती और माचिस भी थे।

बता दें कि रविवार रात  8:25 बजे अनवरगंज-कासगंज रूट पर कानपुर से भिवानी की तरफ जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14117) दर्दनाक हादसे का शिकार बनने से बाल-बाल बच गई। पटरी पर सिलिंडर रख ट्रेन को उतारने की साजिश की गई थी। 100 KM की रफ्तार से दौड़ रही कालिंदी एक्सप्रेस जब सिलेंडर से टकराई तो बम फटने जैसे आवाज आया है। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। घटना की सूचना आरपीएफ अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने जांच में पाया कि घटनास्थल के महज कुछ दूरी पर ही कई संवेदनशील वस्तुएं बरामद हुई। घटना से संबंधित वीडियो भी सामने आई है, जिमसें देखा जा सकता है कि कैसे ट्रेन को दहलाने की साजिश की गई थी।

 

 

पनकी में साबरमती ट्रेन डिरेल हुई थी

घटना के बाद कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को करीब 22 मिनट तक रोक कर रखा गया। इसके बाद उसे बिल्हौर स्टेशन पर भी स्टे कराया गया। इसके अलावा अन्य ट्रेनों को भी एहतियातन के तौर लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस को भी बिल्हौर स्टेशन पर कुछ देर के लिए रोका गया। बता दें कि बीते 16 अगस्त को भी पनकी में पटरी के टुकड़े रखने की वजह से साबरमती ट्रेन डिरेल हुई थी।कल रात जो एक बड़ा हादसा होने से बचा है, वो घटनास्थल पिछले से महज 100 से 150 मीटर दूर थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन हादसे के पीछे किसी तरह की साजिश ही हो रही है। क्योंकि, जिस तरह की चीजें ट्रैक पर से मिल रही है। वो वाकई में इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: UP में फिर दहशत का साया: क्या भेड़ियों का आतंक फिर लौट कर आया? जानें इतिहास