- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कानपुर अग्निकांड: मां-बेटी के अंतिम संस्कार के बाद भी अनसुलझी पहेली बने हैं ये 5 सवाल
कानपुर अग्निकांड: मां-बेटी के अंतिम संस्कार के बाद भी अनसुलझी पहेली बने हैं ये 5 सवाल
- FB
- TW
- Linkdin
कई सवालों के घेरे में झोपड़ी का गिराना
कानपुर: मड़ौली गांव में सरकारी जमीन पर बनी झोपड़ी को हटाने के दौरान मां-बेटी की जलकर हुई मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार भी बुधवार को कर दिया गया। हालांकि इस घटना में कई सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है। जब भी इन सवालों को शासन प्रशासन से किया जाता है तो सिर्फ जांच कमेटी और रिपोर्ट की बात कहकर जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। यहां सोमवार को निलंबित एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की टीम पहुंची थी। बुलडोजर का झोपड़ी तक पहुंचना मुश्किल था लिहाजा बीच में पड़ने वाले हैंडपंप और धार्मिक चबूतरे को भी तोड़ दिया गया।
मौके पर डीएम का न पहुंचना भी बड़ा सवाल
जनपद में किसी भी बड़ी दुर्घटना या हादसे पर डीएम तत्काल मौके पर पहुंचते हैं। हालांकि कानपुर देहात की घटना में डीएम नेहा जैन दो लोगों की जलकर मौत और इतने हंगामे के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। यहां तक डीएम का महोत्सव का डांस वीडियो वायरल होने और लगातार सवाल खड़े होने के बाद भी उनका घटनास्थल पर न जाना सवाल खड़ा करता है।
झोपड़ी में मां-बेटी के होने के बावजूद दिया गया गिराने का आदेश
परिवार के लोग जब झोपड़ी से सामान बाहर निकाल रहे थे और आशियाना उजड़ता देख प्रमिला और उनकी बेटी नेहा अंदर गई और दरवाजा बंद कर लिया उसके बाद बुलडोजर चालक को झोपड़ी गिराने का आदेश क्यों दिया गया? लोगों के अंदर होने पर भी बुलडोजर चालक दीपक को झोपड़ी गिराने के लिए कई लोगों ने चिल्लाकर बोला। इसके बाद ही आग की लपटे तेज हुईं।
आखिर क्यों डीएम और एसपी ने नहीं सुनी पीड़ित की फरियाद
झोपड़ी गिरने से पहले ही पीड़ित अपनी फरियाद लेकर डीएम और एसपी के पास पहुंचे थे। लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। एसपी ने उन्हें डांट के भगा दिया। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने डीएम से बात भी की लेकिन उसके बावजूद पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हुई। बिना किसी नोटिस के कब्जा गिराने का काम किया गया।
आखिर किसके आदेश पर दिया गया झोपड़ी को गिराने का फरमान
इस घटना में सबसे बड़ा सवाल है कि कृष्ण गोपाल की झोपड़ी को गिराने का आदेश देने वाला कौन था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच यह सवाल पहेली बनकर खड़ा है। लेकिन ग्रामीण दबी जुबान ही सही कहते हुए सुनाई देते हैं कि वह किसी प्रशासनिक अफसर का खास सरकारी कर्मचारी है। ग्रामीणों का कहना है कि मामले में जांच के बाद सच सामने आएगा।
एसडीएम की दिलचस्पी और जल्दबाजी भी बड़ा सवाल
सवाल यह भी खड़ा होता है कि कृष्ण गोपाल दीक्षित का कब्जा हटाने के लिए एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद को इतनी जल्दी और दिलचस्पी क्यों थी? 13 फरवरी को ही डीएम के पास गांव के लोग कृष्ण गोपाल के सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर गए थे। इसके फौरन बाद डीएम एसडीएम मैथा को पत्र भेजती हैं और एसडीएम फोर्स की मांग कर कब्जा हटाने के लिए पहुंच जाते हैं। इन सब चीजों में सामान्य प्रकरणों से ज्यादा जल्दबाजी दिखती है।
कानपुर अग्निकांड: बिठूर घाट पर हुआ मां-बेटी का अंतिम संस्कार, पुलिसकर्मियों ने दिया कंधा