74kg Ganja Recovery Kanpur: कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 74 किलो गांजा बरामद किया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यूपी पुलिस की इस कार्रवाई से ड्रग माफिया नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और शहर में नशे के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Kanpur Drug Smuggling case: अपराधियों और नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कानपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की संयुक्त टीम ने पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
कानपूर पुलिस द्वारा सांझा की गई जानकारी के अनुसार,31 अगस्त को थाना चकेरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग बड़ी खेप में गांजे की डिलीवरी करने वाले हैं। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दबिश दी और पांचों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: UP की जेलों में नई व्यवस्था! गंभीर बीमार व बुजुर्ग कैदियों की जल्द होगी रिहाई
कौन-कौन आए पुलिस के हत्थे?
- गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:
- सोहेल उर्फ सुहान निवासी थाना कन्नौज
- सुल्ताना अहमद (पत्नी सोहेल) निवासी थाना कन्नौज
- श्याम सिंह निवासी कन्नौज
- गुड़िया पत्नी दिलीप गिहार निवासी सचेंडी थाना क्षेत्र
- देवीप्रसाद निवासी सचेंडी थाना क्षेत्र
बरामदगी ने चौंकाया पुलिस को
छापेमारी के दौरान पुलिस ने जो सामान जब्त किया, उसमें शामिल है:
- 74 किलो 200 ग्राम गांजा
- 35,150 रुपये नकद
- 05 मोबाइल फोन
बरामद गांजे की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस कमिश्नरेट की संयुक्त टीम ने दिखाया दम
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और अपर पुलिस आयुक्त अपराध महेंद्र के निर्देशन में की गई। इसमें स्वाट टीम, नारकोटिक टीम, सर्विलांस टीम और थाना चकेरी पुलिस की अहम भूमिका रही।
किन अफसरों ने निभाई अहम भूमिका?
- तेज बहादुर सिंह (प्रभारी स्वाट टीम अपराध शाखा)
- विक्रम यादव (प्रभारी नारकोटिक टीम अपराध शाखा)
- मंगल सिंह (प्रभारी सर्विलांस सेल अपराध शाखा)
- राजेश कुमार (स्वाट टीम अपराध शाखा)
- थाना चकेरी पुलिस टीम – सुशील कुमार, राजेश कुमार, आरती, शबनम सहित अन्य अधिकारी
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025: काशी के जीआई उत्पादों की चमक बिखेरेगा उत्तर प्रदेश
