- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Kanpur Weather Today: ठंड से कांपेगा कानपुर, 31 तक सर्दी को हल्के में न लें यूपीवाले
Kanpur Weather Today: ठंड से कांपेगा कानपुर, 31 तक सर्दी को हल्के में न लें यूपीवाले
Kanpur Mausam Updates Today 30 December: नया साल दस्तक देने को है, लेकिन कड़कड़ाती ठंड ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया है। यूपी में कानपुर, लखनऊ, बनारस, प्रयागराज, गोरखपुर समेत कई जिलों में सर्दी कहर ढा रही है। 31 दिसंबर तक राहत की उम्मीद नहीं है।

कानपुर में कोहरे से विजिबिलिटी हुई जीरो
कानपुर में ठंड का आलम यह है कि सुबह-शाम घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है। शहर की कई सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए।
30 दिसंबर को कानपुर में कितना रहेगा तापमान?
मंगलवार 30 दिसंबर को कानपुर में ठंड और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिन और रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है। कानपुर में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम 8 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
कानपुर समेत पूरे यूपी में सताएगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साथ ही अरब सागर की ओर से आ रही ठंडी पछुआ हवाओं के चलते यूपी में कानपुर के साथ ही कई जिलों में सर्दी पूरे शबाब पर होगी।
यूपी के कई शहरों में कोल्ड डे की चेतावनी
मौसम विभाग ने यूपी के कई शहरों में 'कोल्ड डे' की चेतावनी दी है। इस दौरान कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली और अयोध्या समेत कई जिलों में दिन में भी रात जैसी ठंड का अहसास होगा।
31 दिसंबर तक नहीं मिलेगी कोहरे-ठंड से राहत
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के ज्यादातर जिलों में 31 दिसंबर तक ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है। नए साल यानी 31 दिसंबर के आसपास कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है, जिसके बाद ठंड और बढ़ सकती है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

