सार

Kaushambi News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बेटे योगेश मौर्य का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वह नगर पालिका परिषद भरवारी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।

कौशाम्बी (Kaushambi News)। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बेटे योगेश मौर्य का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कौशाम्बी के नगर पालिका परिषद भरवारी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में यूपी पुलिस की तारीफ करते हुए योगेश मौर्य ने अतीक अहमद को लेकर एक विवादित बयान दिया। समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस अब आजम खान (Azam Khan) की भैंस पकड़ने का काम नहीं करती है। अतीक (Atiq Ahmed) को गोली मारने का काम करती है।

सपा विधायकों पर भी टिप्पणी की डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य ने

उन्होंने आगे सिराथू व चायल के सपा विधायकों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा के विकास कार्यों की वजह से दोनो विधायक अपने क्षेत्र में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इसके पहले भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य सुर्खियों में रह चुके हें। पिछले साल उनसे जुड़ा एक विवाद सामने आया था। जिसमें उन्होंने सपा नेताओं पर मारपीट का आरोप लगाया था। हालाांकि बाद में यह कहते हुए कि आरोपियों में से कई गरीब और छात्र शामिल हैं, उन्होंने शिकायत वापस ले लिया था।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य का वीडियो हो रहा वायरल

बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए थे। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने योगी सरकार के विकास कार्य गिनाए। वीडियो में दिख रहा है कि यूपी पुलिस को लेकर दिए गए बयान के बाद वह अपना संबोधन समाप्त कर देते हैं। वीडियो में वह यह कहते हुए दिख रहे हैं कि प्रदेश और केंद्र की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। डीएम साहब बैठे हुए हैं। इनके सामने बस एक चीज बोलूंगा कि सर आपकी पुलिस को बहुत बहुत धन्यवाद है, क्योंकि अब वह आजम खान की भैंस को पकड़ने का काम नहीं करती है। अतीक को गोली मारने का काम करती है।

जिस समय डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य यह विवादित बयान दे रहे थे। उस समय कार्यक्रम के मंच पर कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, डीएम सुजीत कुमार, एसपी बृजेश कुमार ​श्रीवास्तव, एमएलए वाचस्पति और चायल के पूर्व एमएलए संजय गुप्ता भी मौजूद थे।