सार
माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारे रातो-रात फेमस होना चाहते थे। उन्हें लारेंस विश्नोई की तरह दुनिया में पहचान बनानी थी। वहीं हत्या में इस्तेमाल असलहों को लेकर भी कहा जा रहा है कि वह सुंदर भाटी गैंग से मिले थे।
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपित मोहित उर्फ सनी को लेकर एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। वह लारेंस विश्नोई से काफी ज्यादा प्रभावित था। जिस दौरान वह जेल में बंद था तभी सुंदर भाटी के संपर्क में आया। इसी बीच लारेंस विश्नोई पर भी पंजाब के सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या का आरोप लगा और चर्चाओं में आ गया। यह सब देखकर सनी की इच्छा भी उसी की तरह फेमस होने की हो गई।
सनी ने ही बाकी दो आरोपियों को भी किया एकजुट
सनी रातोंरात चर्चाओं में आना चाहता था और इसी के चलते उसने लवलेश से दोस्ती बनाई। लवलेश से दोस्ती होने के बाद उसने उसके पुराने साथी अरुण को भी साथ में ले लिया। तीनों ने मिलकर अतीक और अशरफ को मारने की साजिश रच डाली। हत्याकांड के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान यह कहानी बताई है। इन सब के बीच हत्या के दौरान बरामद हुई पिस्टल को लेकर भी जांच जारी है। रिपोर्टस के अनुसार सनी ने यह भी बयान दिया था कि सुंदर भाटी गैंग के संपर्क में रहने के दौरान ही उसका परिचय मेरठ निवासी सोढ़ी नामक अपराधी से हुआ था। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई और यहीं से उसे पिस्टल मिली।
वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित कर रही पुलिस
रिपोर्टस के अनुसार पश्चिमी यूपी में जब अपराध बढ़ने पर सोढ़ी की तलाश पुलिस ने तेज की तो उसने टर्की निर्मित दो पिस्टल सनी को सुरक्षित रखने के लिए दे दी। इन्हीं पिस्टल का इस्तेमाल सनी ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के दौरान किया। घटना के बाद पुलिस आरोपी सनी, अरुण और लवलेश की मौजूदगी में वैज्ञानिक साक्ष्य भी संकलित कर रही है। शाहगंज थाना इलाके में रेलवे स्टेशन के आसपास से कई लॉज और होटल के डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को भी जब्त कर लिया गया है।