सार
योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के एक प्रोग्राम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लखीमपुर खीरी के बताए जा रहे इस वीडियो में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कार्यक्रम में बैठे लोगों से कुछ लोगों का परिचय करा रहे हैं।
लखीमपुर खीरी। योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के एक प्रोग्राम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लखीमपुर खीरी के बताए जा रहे इस वीडियो में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कार्यक्रम में बैठे लोगों से कुछ लोगों का परिचय करा रहे हैं। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जब कार्यक्रम में बैठे लोगों से पूछा कि प्रधान जी को पहचानती हैं, इनको पहचानती हैं? यही पानी पहुंचा रहे हैं तो एक महिला ने तपाक से जवाब देते हुए कहा, 'इनको कौन नहीं जानता है, सब जानते हैं लुच्चा हैं गांव के'...और उसके बाद हंसी सुनाई देती है।
वायरल वीडियो में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह परिचय कराते हुए दिख रहें
हालांकि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने महिला का जवाब सुनकर कहते हैं कि अच्छा...और महिला को बैठने के लिए कहकर बात को टाल देते हैं। पर कार्यक्रम में मौजूद किसी शख्स ने महिला का जवाब मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो पर खूब चटखारे लिए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता ललन कुमार ने वीडियो को ट्वीट करते हुए भाजपा पर तंज कसा है।
लाभार्थियों से संवाद कर रहे थे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
जानकारी के अनुसार, योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लखीमुपर खीरी के ग्राम पंचायत मुड़िया खेड़ा में स्थलीय निरीक्षण किया और चौपाल लगाई। उस दरम्यान मंत्री ने योजनाओं का लाभ पाने वालों से भी संवाद किया। गांव वालों से जलापूर्ति के बारे में जानकारी ली। डीपीएमयू के ट्रेनिंग कोआर्डिनेटर प्रशिक्षण के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। मंत्री ने उन्हें फटकार लगाई। ग्रामीणों से पाइप लाइन डालने के बाद की स्थितियों के बारे में भी जाना। उन्होंने अभियंताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस साइट पर घर-घर नल पहुंचाने का काम स्पीड नहीं पकड़ेगा। वहां जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। इसी दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कुछ लोगों को परिचय कराने लगते हैं। उसी क्रम में महिला का जवाब आया। जिसे सुनकर लोग हंस पड़ें।