सार

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर बात बन गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि गठबंधन होगा, कोई विवाद नहीं है।

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर आई है। लोकसभा सीटों के मामले में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

इसके कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस की ओर से बताया गया कि समाजवादी पार्टी के साथ सीटों को लेकर समझौता हो गया है। कांग्रेस 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। 63 सीटों पर सपा समेत INDIA गठबंधन के अन्य दल अपने प्रत्याशी उतारेंगे। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शेष 63 सीटों पर INDIA गठबंधन के उम्मीदवार होंगे"

अखिलेश यादव ने कहा- अंत भला तो सब भला
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा, "अंत भला तो सब भला।" संवाददाताओं ने पूछा कि गठबंधन होगा या नहीं होगा? अखिलेश ने कहा, "होगा, कोई विवाद नहीं है। बहुत जल्द आपके सामने सब चीजें साफ हो जाएंगी।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी और राय बरेली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की। अखिलेश उनके साथ यात्रा में शामिल नहीं हुए। इसको लेकर पूछा गया कि क्या कांग्रेस के साथ कोई विवाद है तो अखिलेश ने कहा कि कोई विवाद नहीं है। इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि सीट शेयरिंग होने पर वह राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे।

प्रियंका गांधी ने की अखिलेश यादव से बात

यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गतिरोध चल रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव के साथ बातचीत की, इसके बाद दोनों पार्टियों के बीच सहमति बनी।

बातचीत तब आगे बढ़ी जब कांग्रेस ने मुरादाबाद सीट की अपनी मांग छोड़ दी। इसके बदले कांग्रेस ने सीतापुर, श्रावस्ती और वाराणसी की मांग की। इन सीटों के लिए समाजवादी पार्टी ने पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। कांग्रेस ने एसपी से वाराणसी सीट से अपना उम्मीदवार वापस लेने का अनुरोध किया है।

कांग्रेस को अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, बांसगांव, सीतापुर, अमरोहा, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर और मथुरा सीट मिल सकती है। कांग्रेस ने यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 28 सीटों को चुना था।

यह भी पढ़े- राहुल गांधी ने कहा-वाराणसी में कुछ युवाओं को नशे में धुत सड़कों पर लेटे-रात को नाचते देखा, यूपी का भविष्य नशे में है...

सपा ने 31 सीटों के लिए जारी किए प्रत्याशियों के नाम

समाजवादी पार्टी ने 31 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को बदायूं संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल, कैराना से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंह एरन और हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत को टिकट मिला है।

यह भी पढ़े- अखिलेश यादव से क्यों नाराज हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, इस्तीफा देकर बना ली अपनी नई पार्टी