सार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले जिन माफियाओं की तूती बोलती थी अब वे घिघियाते दिख रहे हैं।
मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी पार्टी भाजपा के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में रैली की। इस दौरान उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था पर बात की। योगी ने कहा कि पहले जिन माफियाओं की तूती बोलती थी वे आज घिघियाते दिख रहे हैं।
योगी आदित्यानाथ ने कहा, "कांग्रेस, सपा, बसपा के एजेंडे में विकास नहीं था। आस्था के साथ खिलवाड़ करना ये अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते थे। माफिया और अपराधी को अपने गले का हार बनाकर ये लोग प्रदेश की जनता पर, बेटी की सुरक्षा पर और व्यापारी की सुरक्षा पर सेंध लगाते थे। बीजेपी की सरकार जो बोलती है वो करके दिखाती है। आज आप देखते होंगे। माफिया या अपराधी, या तो जेल में हैं या जहन्नुम में हैं। किसी व्यापारी को धमकी देने या किसी बेटी को उठाने का दुस्साहस कोई कर सकता है क्या? से सुरक्षा केवल बीजेपी दे सकती है। वे लोग नहीं दे सकते जो माफिया के सामने नाक रगड़ते थे।"
बड़े-बड़े माफिया घिघियाते दिख रहे हैं
सीएम ने कहा, "आज आप देख रहे होंगे बड़े-बड़े माफिया, कभी जिनकी तूती बोलती थी, आज कैसे घिघियाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज आप इनकी हालत देख रहे होंगे। बोलते हैं कि बस जान बख्श दो, ठेला लगाकर सब्जी बेच लेंगे, लेकिन किसी को छेड़ेंगे नहीं, किसी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा नहीं करेंगे।"
यूपी में न कर्फ्यू, न दंगा, सब चंगा
योगी ने कहा, "राजनीतिक अपराधिकरण विकास में सबसे बड़ी बाधा है। माफिया को प्रश्रय देना। आज कर्फ्यू नहीं है। 1980 में मुरादाबाद में भयंकर दंगा हुआ था। दर्जनों लोग मारे गए थे। उस समय से लेकर 2017 तक, रिपोर्ट को लोगों ने दबाकर रखा था। मैं आया और उसकी जांच शुरू की। दंगा कराने वाले सारे चेहरे उजागर हो गए।"
यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ ने बताई दंगाइयों को काबू करने की रेसिपी, बोले-उल्टा लटकाकर देते हैं मिर्च का छौंका, देखें वीडियो
उन्होंने कहा, “आज प्रदेश में दंगा नहीं है। आज कर्फ्यू नहीं है। 2017 में आपने सहारनपुर में देखा कैसे सिख विरोधी दंगा हो गया था। आज ये दंगाई अपनी जान की भीख मांगे छिपे फिर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में न कर्फ्यू है, न दंगा है, सब चंगा है।”
यह भी पढ़ें- '19 साल की उम्र में पिता की टूटी हुई लाश मां के सामने रखी, शहादत समझती हूं': प्रियंका गांधी