सार
राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं। इस दौरान शहीद अंशुमन की मां ने कहा कि अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। इस पर राहुल गांधी ने भी अपना समर्थन दिया।
रायबरेली. कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बछरावां गांव में स्थित चुरवा हनुमान मंदिर पहुंचकर बजरंगबली की पूजा अर्चना की। इसके बाद वे शहीद अंशुमन सिंह के घर गए। जहां उनके माता पिता से मुलाकात की। चर्चा के दौरान अंशुमन की मां मंजू ने साफ कहा कि अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। इस पर राहुल गांधी भी बोले कि लड़ाई लड़ते रहेंगे।
मरणोपरांत मिला था कीर्ति चक्र
आपको बतादें कि देवरिया यूपी के रहने वाले शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति सम्मान चक्र से सम्मानित किया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैप्टन की पत्नी स्मृति और उनकी मां मंजू को कीर्ति चक्र प्रदान कर सम्मानित किया था। कैप्टन अंशुमान 19 जुलाई 2023 को 17 हजार फीट की ऊंचे सियाचिन के ग्लेशियर में अपने साथियों की जान बचाते हुए शहीद हो गए थे।
पहले से चल रही मांग
दरअसल भारतीय सेना में चल रही अग्निवीर योजना को बंद कराने की मांग पहले से ही राहुल गांधी करते आ रहे हैं। वे अक्सर अपनी सभा के दौरान भी अग्निवीर योजना के नुकसान गिनाते हुए इस योजना को पूरी तरह से बंद कराने की मांग करते हैं। इस मामले में शहीद अंशुमान सिंह की मां ने भी राहुल गांधी की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि सेना में दो तरह की व्यवस्था नहीं होना चाहिए। अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए, इस पर राहुल गांधी भी बोले की हम लड़ाई लडत्रते रहेंगे।
यह भी पढ़ें : UP में पीएम आवास की पहली किश्त मिलते ही प्रेमी के साथ भाग गई 11 बीवियां
सरकार को ध्यान देना चाहिए
राहुल गांधी जब रायबरेली के दौरे पर शहीद अंशुमान सिंह के घर पहुंचे तो उन्होंने उनकी मां मंजू और पिता रवि प्रताप सिंह से मुलाकात की। इस दौरान मंजू सिंह ने भावुक होकर कहा कि अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। सरकार को दो तरह की सेना नहीं रखनी चाहिए। मंजू सिंह ने कहा कि फौज में अग्निवीर योजना सही नहीं है। राहुल गांधी इस योजना पर रोक लगा कर रहेंगे।
यह भी पढ़ें : बिजनेसमैन की दुल्हन ने किया सुसाइड, सिर्फ 24 घंटे पहले हुई थी शादी