लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसल की वजह से तनाव में आए एक फाइनेंस एग्जिक्यूटिव की मौत हो गई. इंडिगो की फ्लाइट 6E-6148 लेट होने के बाद कैंसल हुई. पांच घंटे तक इंतजार के दौरान सीने में दर्द हुआ और अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई.

आसमान में उड़ते सपनों को पहले उड़ान संकट ने रोका और अब यह यात्रियों की जिंदगी पर भारी पड़ने लगा है. रविवार को राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक फाइनेंस एग्जिक्यूटिव की अचानक हालत बिगड़ी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फ्लाइट कैंसल की सूचना ने जैसे उनके दिल पर गहरा वार कर दिया हो.

दिल्ली के लिए निकले थे अनूप, अचानक बिगड़ी तबीयत

कानपुर निवासी अनूप नाम के फाइनेंस एग्जिक्यूटिव अपने काम के सिलसिले में दिल्ली जा रहे थे. उन्होंने इंडिगो की फ्लाइट 6E-6148 बुक की थी. निर्धारित समय पर वे एयरपोर्ट भी पहुंच गए, लेकिन तभी सूचना मिली कि फ्लाइट दो घंटे लेट है. थोड़ी देर बाद फ्लाइट को पूरी तरह कैंसल कर दिया गया.

यह खबर सुनते ही अनूप तनाव में नजर आए. उन्हें किसी भी हाल में रविवार को दिल्ली पहुंचना जरूरी था. ऐसे में वे दूसरी फ्लाइट के इंतजार में वहीं रुके रहे.

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर सौरभ, हकीकत में फैजान! बिजनौर की लड़की के साथ लव, सेक्स और धोखा

5 घंटे तक इंतजार, फिर हुआ सीने में दर्द

परिजनों के अनुसार वे करीब पांच घंटे तक एयरपोर्ट पर भटकते रहे. लगातार पूछताछ, चिंता और तनाव के बीच अचानक अनूप को तेज सीने में दर्द उठा. वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े. फौरन CISF और एयरपोर्ट स्टाफ ने CPR देकर उन्हें संभालने की कोशिश की. इसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया.

अस्पताल में हुई मौत, हार्ट अटैक की पुष्टि

डॉक्टरों ने अनूप को आईसीयू में भर्ती किया, लेकिन शाम 7:45 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई है. परिवार का कहना है कि अगर फ्लाइट कैंसल न हुई होती तो शायद यह हादसा न होता. तनाव उनके लिए जानलेवा साबित हुआ.

एयरलाइंस और एयरपोर्ट की चुप्पी बनी सवाल

इस दुखद घटना के बाद भी एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. परिवार सदमे में है और उड़ान सेवाओं की अव्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, राहत की उम्मीद कब?

देशभर में उड़ानों के लगातार लेट और कैंसल होने की घटनाओं ने यात्रियों को परेशानी में डाल रखा है. सवाल अब सिर्फ असुविधा का नहीं, यात्रियों की सुरक्षा और जीवन का भी है. अनूप की मौत ने एक बड़ा अलार्म बजा दिया है कि उड़ान संकट केवल ट्रैवल प्लान खराब नहीं कर रहा, बल्कि जिंदगियां भी छीन रहा है.

यह भी पढ़ें: CM योगी ने जनता दर्शन में सुनीं फरियादें, आर्थिक मदद व शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश