Hookah Bar Illegal In Lucknow: लखनऊ के महानगर सेक्टर-बी स्थित कांसेप्ट हेड क्वार्टर में अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़, पुलिस छापेमारी में कर्मचारी गिरफ्तार, हुक्का व फ्लेवर्ड तंबाकू बरामद, मालिक-मैनेजर फरार, स्थानीय शिकायत पर हुई कार्रवाई।

Lucknow Hookah Bar Raid: लखनऊ के महानगर इलाके में गुरुवार देर रात पुलिस ने एक हुक्का बार पर छापा मारकर कार्रवाई की। यह हुक्का बार कांसेप्ट हेड क्वार्टर के नाम पर संचालित हो रहा था। पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे, लेकिन एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

आखिर कैसे चला हुक्का बार का खेल?

पुलिस को सूचना मिली थी कि महानगर सेक्टर-बी स्थित कांसेप्ट हेड क्वार्टर में अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा है। एसीपी महानगर अंकित कुमार के मुताबिक, सूचना की पुष्टि होते ही देर रात उपनिरीक्षक अनुराग कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। छापे के दौरान पुलिस ने मौके से 4 हुक्का सेट, चिलम, पाइप और फ्लेवर्ड तंबाकू बरामद किया।

यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri: झोले में नवजात की लाश, सीने में दर्द और आंखों में आंसू… कलेक्ट्रेट पहुंचा बेबस पिता

किसे पकड़ा गया और किस पर है शक?

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसने अपना नाम सोहेल निवासी सदर कोतवाली, लखीमपुर खीरीबताया। पूछताछ में सोहेल ने खुलासा किया कि हुक्का बार का संचालन मैनेजर जीशान और मालिक अंकित वर्मा करते हैं।

स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत

इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस हुक्का बार को लेकर स्थानीय लोगों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। लोगों का कहना था कि देर रात तक यहां भीड़ रहती है, जिससे क्षेत्र का माहौल प्रभावित हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल पुलिस ने आरोपी सोहेल को हिरासत में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही, मैनेजर जीशान और मालिक अंकित वर्मा की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इलाके में इस तरह के अवैध कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Lucknow Ayodhya Elevated Road: पॉलिटेक्निक से शारदा नहर तक बनेगी 9 किमी लंबी 6 लेन रोड