Navy Officer Wife Suicide Or Murder News : लखनऊ की ओमेक्स सोसायटी में मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत, आत्महत्या या हत्या? परिजनों ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जबरन गर्भपात जैसे गंभीर आरोप लगाए। जांच जारी है।

Merchant Navy Officer Wife Death : एक शांत-सी दिखने वाली सोसाइटी की एक रात अचानक सनसनी में बदल गई, जब एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध हालात में मौत की खबर आई। यह कोई आम मामला नहीं है—यह एक ऐसी घटना है जिसमें हर मोड़ पर शक गहराता जा रहा है, और सवाल ये उठता है कि क्या यह आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या?

ओमेक्स वाटर एस्केप में मिला शव, आत्महत्या का दावा, हत्या का शक

रविवार रात लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ओमेक्स वाटर एस्केप सोसायटी में 26 वर्षीय मधु सिंह का शव उनके फ्लैट में फंदे से लटका मिला। मधु, मर्चेंट नेवी में सेकेंड ऑफिसर अनुराग सिंह की पत्नी थीं। दोनों की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी। पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, लेकिन मधु के परिजनों का दावा है कि यह हत्या है जिसे सुसाइड का रूप देने की कोशिश की गई है।

यह भी पढ़ें: ADA की नई स्कीम से खुला घर पाने का मौका! अटलपुरम टाउनशिप में प्लॉट ऐसे पाएं

मधु के पिता का आरोप: रात में बेटी ने बताया था, मारपीट हुई है

मधु के पिता, फतेह बहादुर सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रविवार रात आठ बजे मधु ने अपनी बड़ी बहन प्रिया को फोन किया था और बताया कि अनुराग ने उसके साथ मारपीट की है। इसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ। परिवार को सोमवार दोपहर जानकारी मिली कि मधु अब इस दुनिया में नहीं रही। उनका कहना है, "अगर घटना रात में हुई तो हमें सुबह या दोपहर में सूचना क्यों दी गई? हमारी बेटी की हत्या की गई है और उसे फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया गया।"

दहेज और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप

मधु के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही अनुराग लगातार दहेज की मांग कर रहा था। मारपीट और धमकियों का सिलसिला चलता रहा। उन्होंने बताया कि मधु गर्भवती थी, लेकिन अनुराग ने जबरदस्ती उसका गर्भपात करवाया। इसके अलावा अनुराग के अन्य महिलाओं से संबंध भी थे, जिससे मधु मानसिक तनाव में थी।

पुलिस जांच जारी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस का कहना है कि अनुराग करीब 10 दिन पहले छुट्टी पर घर आया था और रविवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जांच जारी है। मधु के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ें: UP: छेड़खानी कर भाग रहा था, पुलिस ने मारी गोली... अस्पताल में बोला-अब कभी नहीं करूंगा