Lucknow metro news: लखनऊ मेट्रो में एक युवक ने नशे की हालत में महिलाओं के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग कर हंगामा किया। यात्रियों की शिकायत पर मेट्रो प्रशासन ने युवक को बादशाहनगर स्टेशन पर उतार दिया। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
Lucknow metro incident: लखनऊ मेट्रो में शुक्रवार दोपहर एक अप्रत्याशित दृश्य देखने को मिला,एक निजी चैनल के अनुसार जब हजरतगंज मेट्रो स्टेशन से चढ़ा एक युवक अचानक चीखने-चिल्लाने लगा। ट्रेन जैसे ही केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्टेशन की ओर बढ़ी, युवक ने कुछ राजनेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया। उसके व्यवहार से डिब्बे में मौजूद छात्राएं और महिलाएं असहज हो गईं और कई यात्री दूसरे कोच में जाकर बैठ गए।
कैसे हुई मेट्रो प्रशासन को मामले की जानकारी?
यात्रा के दौरान जब ट्रेन विश्वविद्यालय उपकेंद्र स्टेशन पर पहुंची, तब एक यात्री ने वहां तैनात सुरक्षाकर्मी को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके तुरंत बाद मेट्रो प्रशासन हरकत में आया और युवक को बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन से बाहर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक शुरुआत में एक कोने में चुपचाप बैठा था, लेकिन थोड़ी देर बाद वह अचानक कोच बदलकर उस डिब्बे में पहुंच गया, जहां महिलाएं और एक परिवार यात्रा कर रहे थे। मेट्रो पीआरओ पंचानन मिश्रा के अनुसार, युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह नशे में था या नहीं, क्योंकि कोई चिकित्सकीय जांच नहीं हुई और न ही किसी यात्री ने लिखित शिकायत दी।
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा में कलयुगी 'सावित्री', पति को कंधे पर बैठाकर निकली भोलेनाथ की राह पर!
क्या यह सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है?
यह घटना मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन सेवा में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करती है। खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल बनाए रखना हर मेट्रो प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। ऐसी घटनाएं यात्रियों के मन में डर पैदा कर सकती हैं।
फिलहाल युवक को मेट्रो से बाहर कर दिया गया है और मेट्रो प्रशासन ने स्थिति को संभाल लिया। हालांकि, यह ज़रूरी हो जाता है कि ऐसी घटनाओं के बाद यात्रियों को प्रोत्साहित किया जाए कि वे लिखित शिकायत दर्ज करें, जिससे आगे की कार्रवाई आसान हो सके।
यह भी पढ़ें: School Closed: यूपी के इस शहर में 19 जुलाई से शिवरात्रि तक नहीं लगेगी क्लास, जानिए क्यों
