सार

लाखों श्रद्धालुओं ने महाकुंभ के तीसरे दिन संगम में डुबकी लगाई। मेला रंगीन रोशनी से जगमगा रहा है। खोए हुए लोगों को क्यूआर कोड वाले बिजली के खंभों से मदद मिल रही है।

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले के तीसरे दिन बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम के घाटों पर पवित्र डुबकी लगाई। महाकुंभ मेला लोगों से खचाखच भरा हुआ है। हर तरफ लोग ही लोग नजर आते हैं। मेले को रंगीन रोशनी से इस कदर सजाया गया है कि शाम होते ही यह जगमग हो उठता है। भगवान सूर्य के अस्त होते ही मेरा रंग बिरंगी रोशनी से भर जाता है। एक अलग ही नजारा मन मोह लेता है। हम आपके लिए बुधवार शाम की सात खास तस्वीरें लेकर आए हैं।

खोए तीर्थयात्रियों को क्यूआर कोड वाले बिजली के खंभे से मिलेगी मदद

महाकुंभ मेला में क्यूआर कोड को अनोखा इस्तेमाल किया गया है। बिजली के खंभे खोए हुए लोगों को उनके परिवारों से मिलाने में मदद कर रहे हैं। इससे तीर्थयात्रियों को मार्गदर्शन भी मिल रहा है।

पूरे मेला क्षेत्र में 50,000 बिजली के खंभों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन कोडों को मोबाइल फोन के जरिए स्कैन करके किसी की भौगोलिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

अगर कोई व्यक्ति किसी बिजली के खंभे पर लगाए गए क्यूआर कोड को स्कैन करता है तो उसे एक फॉर्म दिखाई देता है। इसमें यूजर का नाम, मोबाइल फोन नंबर और खंभा नंबर पूछा जाता है। जानकारी देने के तुरंत बाद बिजली विभाग के कंट्रोल रूम से फोन आ जाता है। इससे यात्री जरूरी जानकारी मांग सकते हैं। अगर कोई यात्री बताता है कि वह रास्ता भटक गया है और उसे रास्ता बताया जाता है।

प्रयागराज की फ्लाइट की बुकिंग बढ़ी, देना पड़ रहा अधिक पैसा

महाकुंभ के चलते प्रयागराज की फ्लाइट की बुकिंग बढ़ गई है। इसके चलते हवाई किराए में वृद्धि हुई है। दिल्ली-प्रयागराज फ्लाइट के टिकट की कीमतें 21 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। भोपाल और प्रयागराज के बीच एकतरफा हवाई किराया 2,977 रुपए से 498 प्रतिशत बढ़कर 17,796 रुपए हो गया है।

दिल्ली से प्रयागराज का हवाई किराया 21 प्रतिशत बढ़कर 5,748 रुपए हो गया है। मुंबई-प्रयागराज फ्लाइट का किराया 13 प्रतिशत बढ़कर 6,381 रुपए हो गया है।

बेंगलुरु-प्रयागराज फ्लाइट के टिकट की कीमत में 89 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह 11,158 रुपए हो गया है। अहमदाबाद-प्रयागराज फ्लाइट के टिकट की कीमत 41 प्रतिशत बढ़कर 10,364 रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ें- मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं की तैयारी, CM योगी ने दिए निर्देश