उत्तर प्रदेश के महराजगंज में अंधविश्वास के नाम पर महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। झाड़-फूंक की आड़ में हुई इस हैवानियत का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। जांच जारी है।

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अंधविश्वास और झाड़-फूंक की आड़ में एक महिला को न केवल निर्वस्त्र किया गया, बल्कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई। यह पूरा घटनाक्रम रूप चौदस की रात पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और छह आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

झाड़-फूंक के नाम पर महिला से की गई मारपीट

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो लोग महिला के सामने बैठकर झाड़-फूंक कर रहे हैं। इसी दौरान कुछ अन्य लोग वहां आते हैं, महिला के कपड़े उतरवा देते हैं और उसके साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। आरोपियों का दावा था कि महिला पर "भूत-प्रेत का साया" है और झाड़-फूंक से "भूत उतारने" की प्रक्रिया चल रही है। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बना लिया और बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया।

यह भी पढ़ें: कानपुर में ‘मछलियों की लूट’! सड़क पर बिखरी लाखों की खेप, बाल्टियां लेकर टूट पड़े गांववाले

पुलिस ने लिया संज्ञान, छह आरोपी हिरासत में

वीडियो वायरल होने के बाद महराजगंज पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की पहचान की और बुधवार को छह लोगों को हिरासत में लिया। पनियरा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला अंधविश्वास से जुड़ा पाया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक, महिला कुछ दिनों से "अजीब व्यवहार" कर रही थी, जिसके चलते ओझा-सोखा को बुलाया गया था।

Scroll to load tweet…

पीड़ित महिला ने नहीं दी शिकायत

पुलिस ने बताया कि अब तक पीड़िता की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है। हालांकि पुलिस ने स्वयं पहल करते हुए महिला से संपर्क किया है और उसे शिकायत दर्ज करने की सलाह दी है। पुलिस ने वायरल वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। जांच में यदि यह पुष्टि होती है कि महिला को जबरन निर्वस्त्र किया गया या प्रताड़ित किया गया, तो आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : केजीएमयू में अब इलाज नहीं, जांच भी होगी फ्री! योगी सरकार का बड़ा ऐलान