अयोध्याः महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पहली बार देखिए भव्य तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
अयोध्या में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट किया गया है। महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पहली फ्लाइट 6 जनवरी से शुरू होगी।
अयोध्या से फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने का संकेत है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में 821 एकड़ में एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। पहले चरण में 65,000 वर्ग फीट का टर्मिनल बनाया गया है। रनवे 2,200 मीटर लंबा है।
अयोध्या एयरपोर्ट से हर घंटे 2-3 फ्लाइट की क्षमता फिलहाल है। इस एयरपोर्ट के पहले फेज के निर्माण में लागत करीब 1450 करोड़ रुपये आया है।
पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ-साथ कई दर्जन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे। इसमें अयोध्या धाम में बनने वाली सड़कों से लेकर ग्रीनफील्ड टाउनशिप तक शामिल है। अयोध्या में 2180 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड टाउनशिप विकसित हो रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। यहीं से देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का वह शुभारंभ करेंगे। साथ ही छह नए वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है। इसे 430 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है और इसमें 100,000 यात्री बैठ सकते हैं।