सार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के राधा स्वामी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक युवती की मौत के बाद उसके शव को बाइक पर ले जाने के मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। हॉस्पिटल का लाइसेंस कैंसल कर दिया गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के राधा स्वामी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक युवती की मौत के बाद उसके शव को बाइक पर ले जाने के मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। हॉस्पिटल का लाइसेंस कैंसल कर दिया गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
मैनपुरी में स्वास्थ्य सेवाएं, बाइक पर लाश
मैनपुरी निवासी एक युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे करहल रोड स्थित राधा स्वामी हॉस्पिटल लाए थे। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। अस्पताल मैनेजमेंट ने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराते हुए शव बाइक पर रखवा दिया था। उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की फजीहत होने लगी थी।
घिरोर थाना क्षेत्र के रहने वाली मनीषा ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी 17 वर्षीय भतीजी भारती की मौत गलत इंजेक्शन की वजह से हुई। अस्पताल ने इलाज के पहले ही 20 हजार रुपए जमा करा लिए थे। इसके साथ ही दवाओं के अलग से 1100 रुपए ले लिए थे। बावजूद उसकी भतीजी तड़पती रही, लेकिन किसी ने ठीक से इलाज नहीं किया।
मैनपुर में बाइक पर शव का मामला, सरकार ने लिया एक्शन
मैनपुरी में प्राइवेट हॉस्पिटल में युवती की मौत के बाद उसका शव बाइक पर ले जाने की मजबूरी का मामला सामने आने पर सरकार ने एक्शन लिया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उप मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सीएमओ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की। आरोप सही पाए जाने के बाद राधा स्वामी हॉस्पिटल को सील कर दिया है। अस्पताल का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच कर रहे नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने हास्पिटल प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों घिरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिफ्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें
शादी के 9 महीने बाद भी कुंवारी है दुल्हन, जानिए आखिर क्यों...
92 साल की खान चाची ने लिया प्राइमरी स्कूल में एडमिशन, नोट नहीं गिन पाने से थीं परेशान